IPL 2025 में अब तक हुए मैचों के बाद फ्लॉप प्लेइंग-XI का ऐलान, टीम में रोहित-पंत-धोनी जैसे बड़े-बड़े खिलाड़ियों का नाम
Published - 07 Apr 2025, 11:24 AM

IPL 2025: रोहित शर्मा- एमएस धोनी और ऋषभ पंत ने किया निराश
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/07/x4xEzWO9YjvBcklCTnG7.jpg)
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा फॉर्म फ्रेंचाइजी के लिए बड़ा सिरदर्द बना हुआ है.अभी तक सलामी बल्लेबाज हिटमैन ने 3 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने सिर्फ 21 रन ही बनाए. इस दौरान चेन्नई के खिलाफ अपना खाता तक नहीं खोल सके.वहीं लखनऊ के खिलाफ चोट का बहाना कर उन्हें बाहर कर दिया गया.एमएस धोनी ने 4 मैच खेले हैं. जिन्होंने अभी तक 30 का आकंड़ा पार नहीं किया है. जबकि राजस्थन के खिलाफ 16 और मुंबई के खिलाफ शून्य पर आउट हो गए.
IPL 2025: दीपक हूड्डा- अभिषेक शर्मा, देवदत्त पडिक्कल- शिवम दुबे का नहीं चला बल्ला
टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऑल राउंडर दीपक हूड्डा के पास आईपीएल में शानदर प्रदर्शन कर वापसी करने का सुनहरा मौका था. लेकन, उन्होंने चेन्नई की टीम को काफी निराश किया. उन्होंने 2 मैचों में सिर्फ 7 रन ही बनाए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा अपनी विस्फोक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.
लेकिन, पिछले 5 मैचों में24, 6, 1, 2 और 18 रन ही पारी खेल सके हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त ने आरसीबी के लिए 3 मैचों में 41 रन बनाए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ऑल राउंडर शिवम दुबे का भी बल्ला नहीं चला है. उन्होंने 5 मैचों में 64 रन बनाए हैं. उनके लिए सीजन अभी तक कोई खास नहीं रहा है.
IPL 2025: इन 5 खिलाड़ियों का भी रहा फ्लॉप प्रदर्शन
इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान रवींद्र जडेजा का भी नाम शामिल है. जिन्होंने बल्ले से 4 मैचों में 76 रन बनाए हैं. जबकि गेंदबाजी में सिर्फ 2 विकेट ही ले सके.रवि बिश्नोई एलएसजी के फ्रंटलाइन स्पिनर गेंदबाज है. 4 मैचों में सिर्फ 2 विकेट चटका पाए हैं.इस दौरान उन्होंने औसतन हर मैच में 40 से ऊपर रन लुटाए. जबकि इनके अलावा सैम कर्रन, सिमरजीत सिंह और दीपक चाहर के लिए भी शुरूआती मैचों में सीजन कोई खास नहीं गुजर रहा है.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर