KKR vs LSG: KKR को हराने के लिए ऋषभ पंत ने चली शातिर चाल, गुमनाम खिलाड़ी की करवा दी प्लेइंग XI में एंट्री!
Published - 07 Apr 2025, 01:53 PM

Table of Contents
KKR vs LSG: ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम जीत की पटरी में लौटती दिखाई दे रही है। लखनऊ ने आईपीएल 2025 में अब तक चार मुकाबले खेले हैं, जिसके दो मैचों में उन्हें हार और दो मैचों में उन्हें जीत मिली है। LSG का अगला मैच मंगलवार (8 अप्रैल) को गत विजेता केकेआर (LSG Playing XI) के साथ कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले यह मैच रविवार को खेला जाना था, लेकिन बाद में इस मैच को रिशेड्यूल कर दिया गया था। इस मैच के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन (LSG Playing XI) सामने आ चुकी है। चलिए आपको बताते हैं केकेआर के खिलाफ एलएसजी की प्लेइंग इलेवन (LSG Playing XI) किस तरह की हो सकती है।
नहीं होगा प्लेइंग इलेवन में बदलाव
केकेआर से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की भिड़ंत 4 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुई थी, जिसमें उन्हें 12 रन से रोमांचक जीत मिली थी। अब केकेआर के खिलाफ भी लखनऊ उसी प्लेइंग इलेवन (LSG Playing XI) के साथ जा सकती है। हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि कप्तान पंत रवि बिश्नोई के स्थान पर प्रिंस यादव को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर शामिल कर सकते हैं, जिसका मुख्य कारण ईडन गार्डंस की पिच और रवि बिश्नोई का खराब फॉर्म रहा है। इस सीजन बिश्नोई ने चार मैचों में सिर्फ 3 विकेट हासिल किए हैं और इस दौरान उन्होंने 11.86 की बेहद खराब इकॉनमी से रन बनाए हैं। मगर देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान पंत अपने अनुभवी स्पिनर रवि बिश्नोई को एक और मौका देते हैं या फिर प्रिंस यादव के साथ जाते हैं।
कप्तान को उठानी होगी जिम्मेदारी
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG Playing XI) ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए खर्च करके खरीदा था और कुछ समय बाद ही पंत को कप्तान भी नियुक्त कर दिया गया था। इतनी महंगी कीमत के बाद पंत से इस सीजन बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद लगाई जा रही थी, मगर वह पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। पंत ने इस सीजन एलएसजी के लिए चार मैचों में 4.75 की मामूली औसत और 59.37 के बेहद साधारण स्ट्राइक रेट से सिर्फ 19 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 15 रन रहा है। अगर लखनऊ (LSG Playing XI) को केकेआर को उसी के घर में चित करना है, तो कप्तान ऋषभ पंत को बल्ले से जिम्मेदारी उठानी होगी और अपनी टीम के लिए बड़ी पारी खेलनी होगी।
लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग इलेवन
मिचेल मार्श, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान, दिग्वेश सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर– प्रिंस यादव
Tagged:
LSG Playing XI kkr vs lsg IPL 2025