KKR vs LSG Preview: KKR के सामने होगी LSG की चुनौती, ऋषभ पंत को होगा इस गेंदबाज से खतरा, यहां देखें मैच से जुड़ी हर जानकारी

डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर का मुकाबला आईपीएल 2025 के 21वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG) से होगा। दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही हैं।

author-image
CA Hindi Author
New Update
KKR vs LSG IPL Match Preview

KKR vs LSG: गत विजेता केकेआर का इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 21वें मुकाबले में सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से कोलकाता स्थित ईडन गार्डंस स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे होगा। केकेआर ने इसी मैदान पर पिछली बार सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs LSG) को 80 रन के बड़े अंतर से हराया था, तो वहीं लखनऊ ने अपने आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस को 11 रन से शिकस्त दी थी। अब दोनों टीमें यह मैच जीतकर टॉप चार में अपनी जगह बनाना चाहेगी। इस मैच से पहले चलिए आपको बताते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां।

हेड टू हेड में कौन आगेKKR vs LSG IPl 2025 Match Preview

गत विजेता केकेआर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक कुल पांच मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें दो बार कोलकाता ने बाजी मारी है, तो तीन बार लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG) विजयी रहा है। वहीं, पिछले सीजन यह दोनों टीमें दो बार आमने-सामने आई थीं, जिसमें दोनों बार केकेआर ने जीत हासिल की थी। ईडन गार्डंस में केकेआल और लखनऊ ने दो मुकाबले खेले हैं, जिसमें एक मैच केकेआर (KKR vs LSG) ने जीता है तो एक बार लखनऊ सुपर जायंट्स के हक में गया है।

पिच और मौसम रिपोर्ट

केकेआर और लखनऊ (KKR vs LSG) का मैच जिस पिच पर खेला जाएगा, उसपर अमूमन तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलती है। यहां पर नई गेंद से फास्ट बॉलर्स को स्विंग मिलती है तो गेंद पुरानी होने के बाद स्पिनरों की गेंद थोड़ी फंसकर आती है, जिससे बल्लेबाजों के लिए बड़ा शॉट्स खेलना इतना आसान नहीं रहता है। वहीं, मौसम की बात करें तो यहां पर बारिश आने की संभावना ना के बराबर है। वहीं, मैच के दौरान यहां का तापमान करीब 20 से 25 डिग्री के आसपास रह सकता है।

रिंकू को रहेगा शार्दुल से खतरा

केकेआर (KKR vs LSG) के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने इससे पहले वाले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 17 गेंदों पर 32 रन बनाए थे। वहीं, कप्तान रहाणे को एक बार फिर रिंकू से उसी पारी की उम्मीद लखनऊ के खिलाफ भी होगी, लेकिन इस मैच में रिंकू के लिए सबसे बड़ा खतरा शार्दुल ठाकुर बन सकते हैं, जो इस समय कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। शार्दुल ने रिंकू सिंह को तीन बार अपना शिकार बनाया है, जबकि उनके सामने रिंकू का स्ट्राइक रेट सिर्फ 118.18 का होता है।

पंत के सामने होंगे वरुण

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत का यह सीजन अभी तक कुछ खास रहा नहीं है। मगर केकेआर बनाम लखनऊ मुकाबले में ऋषभ पंत और वरुण चक्रवर्ती के बीच गेंद और बल्ले का मुकाबला काफी दिलचस्प हो सकता है। केकेआर के मिस्ट्री स्पिनर वरुण ने पंत को 6 पारियों में तीन बार चलता किया है। वहीं, वरुण के सामने पंत का स्ट्राइक रेट भी सिर्फ 103.33 का है।

पूरन और नरेन की टक्कर

लखनऊ सुपर जायंट्स के इन फॉर्म बल्लेबाज और ऑरेंज कैप होल्डर निकोलस पूरन से कप्तान पंत को काफी उम्मीदें होंगी, लेकिन उनकी यह उम्मीद सुनील नरेन अपनी मिस्ट्री स्पिन गेंदबाजी से चकनाचूर कर सकते हैं। निकोलस पूरन और सुनील नरेन के बीच कुल 23 टी20 पारियों में आमना-सामना हुआ है, जिसपर पूरन तीन बार नरेन की गेंदों पर आउट हुए हैं। इस दौरान पूरन का स्ट्राइक रेट सिर्फ 126.78 का है। 

केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मोईन अली, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

इम्पैक्ट प्लेयर– वैभव अरोरा

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन

मिचेल मार्श, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान, दिग्वेश सिंह।

इम्पैक्ट प्लेयर- रवि बिश्नोई

ये भी पढ़ें- हार्दिक के बाद नताशा स्टेनकोविक ने भी ढूंढ लिया नया प्यार, खुद इंस्टा पर ऑफिशियल कर फैंस को दी जानकारी

ये भी पढ़ें- हार का चौका लगाने के बावजूद SRH के पास है प्लेऑफ में जाने का मौका, बस सुधारनी होगी ये 3 गलती, बन सकते हैं चैंपियन

kkr vs lsg IPL 2025