IPL 2025 में एक और लफड़ा, विराट कोहली से पंगे लेना खलील अहमद को पड़ा भारी, मैच के बाद किंग कोहली ने दी धमकी!

Published - 30 Mar 2025, 09:53 AM

IPL 2025 में एक और लफड़ा, विराट कोहली से पंगे लेना खलील अहमद को पड़ा भारी, मैच के बाद किंग कोहली ने...
IPL 2025 में एक और लफड़ा, विराट कोहली से पंगे लेना खलील अहमद को पड़ा भारी, मैच के बाद किंग कोहली ने दी धमकी Photograph: (Google Images)

Vikat Kohli: चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. इस मुकाबले में चेपॉक में आरसीबी को 17 सालों के बाद जीत 53 रनों से जीत मिली. इस मैच के दौरान चेन्नई के बाएं हाथ के तेज गेदबाज खलील अहमद ने अपनी बाउंसर से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को डराने की कोशिश की. इतना ही नहीं खलील ने किंग कोहली को आंखे भी दिखाई. लेकिन, मैच के बाद दोनों खिलाड़ी चर्चा करते हुए नजर आए. जिसमें विराट तेज गेंदबाज से बात करते हुए गुस्से में दिखाई दिए.

मैच के बाद Vikat Kohli और खलील अहमद के बीच हुई बहस !

मैच के बाद Vikat Kohli और खलील अहमद के बीच हुई बहस !
मैच के बाद Vikat Kohli और खलील अहमद के बीच हुई बहस ! Photograph: (Google Images)

आईसीबी ने चेन्नई के खिलाफ मैच जीतकर इतिहास रच दिया. चेपॉक में साल 2008 के बाद बैंगलोर सीएसके के खिलाफ जीत मिली. इस जीत के बाद आरबीसी के खिलाड़ियों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. वहीं इस मैच विराट का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें वह तेज गेदबाज विराट कोहली (Vikat Kohli) से बात करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.

दोनों की बीच काफी चर्चा हुई. कोहली गुस्से में खलील से कुछ कहते हुए नजर आ रहे हैं. जिस पर खलील ने रिप्लाई करते कहा कि, ''भैय्या बॉलिंग करने दो धागे से.'' बता दें खलील मैच के दौरान कोहली को बातों को चुपचाप सुनते रहे. वहीं सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि विराट-खलील के बीच गरमा-गरमी भी देखने को मिली.

खलील ने अपनी गेंदबाजी से किंग कोहली को किया था परेशान

विराट कोहली (Vikat Kohli) जब बल्लेबाजी करने के लिए आए थे तो उन्हें खलील अगम ने नई बॉल से काफी परेशान किया था. आरबीसी की पारीके तीसरे ओवर के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच एक कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली. उन्होंने अपनी बाउंसर से किंग कोहली को चौकाया. जिस पर विराट कोहली अधिक उछाल के चलते चूक गए. जिसके बाद खलील आगे बढ़े और कोहली को आखें दिखाई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें: कॉमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर ने खोया आपा, पंत के बाद इस खिलाड़ी पर जमकर निकाला गुस्सा, बोले- 'ये तो घटिया है...'

Tagged:

Virat Kohli Khaleel Ahmad CSK vs RCB IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.