कॉमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर ने खोया आपा, पंत के बाद इस खिलाड़ी पर जमकर निकाला गुस्सा, बोले- 'ये तो घटिया है...'

Published - 30 Mar 2025, 06:17 AM

कॉमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर ने खाया आपा, ऋषब पंत के बाद इस खिलाड़ी पर जमकर निकाला गुस्सा
कॉमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर ने खाया आपा, ऋषब पंत के बाद इस खिलाड़ी पर जमकर निकाला गुस्सा Photograph: ( Google Images )

Sunil Gavaskar: भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) इन दिनों आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कॉमेट्री पैनल का हिस्सा है. उन्हें अहमदाबाद में शनिवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच खेले गए मैच में कॉमेट्री करते हुए देखा गया. इस मैच के दौरान सुनील गावस्कर मुंबई इंडियंस की फिल्डिंग से नाखुश नजर आए. एक युवा खिलाड़ी ने मैच के दौरान बड़ी गलती कर दी. जिसके बाद गावस्कर ने उस खिलाड़ी की क्लास लगा दी.

कॉमेंट्री के दौरान Sunil Gavaskar हुए आगबबूला

कॉमेंट्री के दौरान Sunil Gavaskar हुए आगबबूला
कॉमेंट्री के दौरान Sunil Gavaskar हुए आगबबूला Photograph: ( Google Image )

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) अपनी शानदार कॉमेंट्री करने के लिए विश्व भर में मशहूर है. लेकिन, कभी- कभी वह अपने तीखे शब्दों की वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं. गावस्कर खिलाड़ियों की आलोचना करने से पीछे नहीं हटते हैं. उनका मानना है कि यह उनका काम है. अगर, कोई खिलाड़ी मैदान पर गलती करेगा तो हम उसकी चर्चा तो करेंगी ही चाहें किसी को अच्छा लगा या बुरा. वहीं आईपीएल 2025 के नौवें मुकाबले में भी कुछ ऐसा दी देखने को मिला.

यह घटना गुजरात टाइटंस की पारी के छठे ओवर के दौरान की है. जब कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन बैटिंग कर रहे थे. उनके सामने गेंदबाज के रूप में दीपक चाहर थे. उनके ओवर की पांचवी बॉल पर सुदर्शन ने डीप स्क्वायर पर शॉट्स खेला. रनिंग विटबीन द विकेट धीमी होने के कार रमन धीर ने रन आउट करने का प्रयास किया और उनका ओवरथ्रो बाउंडी के पार चला गया और जीटी को मुफ्त के 5 रन मिल गए. जिस सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को नमनधीर की क्लास लगाते हुए कहा

“ये बिल्कुल ही घटिया फील्डिंग है. दीपक चाहर का गुस्सा होना लाजमी है, क्योंकि ये पांच रन उनके नाम जुड़ गए!”

सुनील गावस्कर इससे पहले ऋषभ पंत को भी लगा चुके हैं लताड़

इस घटना के बाद सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) मुंबई इंडियंस की खराब फिल्डिंग की आलोचना करने से पीछे नहीं रहे. बता दें कि इससे पहले उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में ऋषभ पंत पर अपनी नाराजगी जताई थी. जब वह लापरवाही दिखाते हुए गैर जिम्मेदाराना शॉट्स खेलकर आउट हो गए थे और कॉमेंट्री के दौरान 'स्टुपिड-स्टुपिड-स्टुपिड' कह दिया था.

GT vs MI : मैच का लेखा-जोखा

अहमदाबाद में शनिवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच मैच खेला गया. इस मुकाबले में कप्तान के रूप में शुभमन गिल अपने जिगरी दोस्त हार्दिक पांड्या पर भारी पड़े. गुजरात ने इस मैच में 5 बार की चैंपियन मुंबई को 36 रनों से हरा दिया. बता दें कि गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 196 रन बनाए और जवाब में मुंबई की टीम 160 रन ही बना सकी.

यह भी पढ़े: "वो मेरा सबसे बड़ा...." हार्दिक पंड्या के साथ हुए विवाद पर साई किशोर ने तोड़ी चुप्पी, मुंबई को धूल चटाने के बाद दिया ऐसा बयान

Tagged:

sunil gavaskar IPL 2025 naman dhir GT vs MI
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.