"वो मेरा सबसे बड़ा...." हार्दिक पंड्या के साथ हुए विवाद पर साई किशोर ने तोड़ी चुप्पी, मुंबई को धूल चटाने के बाद दिया ऐसा बयान
Published - 29 Mar 2025, 07:20 PM

Table of Contents
शनिवार को खेले गए आईपीएल 2025 (IPL 2025) के नौवें मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और गुजरात टाइटंस के गेंदबाज साई किशोर (Sai Kishore) के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। यह घटना मुंबई की पारी के 15वें ओवर में हुई, जिसके बाद अनुभवी भारतीय ऑलराउंडर को सोशल मीडिया पर आलोचना का भी सामना करना पड़ा। वहीं, अब साई किशोर (Sai Kishore) ने इसको लेकर चुप्पी तोड़ी और मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद बड़ा बयान दिया।
साई किशोर -हार्दिक पंड्या के बीच हुआ विवाद
मुंबई इंडियंस (GT vs MI) की पारी के 15 वें ओवर में गेंदबाजी के लिए गुजरात टाइटंस की ओर से 28 वर्षीय खिलाड़ी साई किशोर आए। इस दौरान उनका सामना कप्तान हार्दिक पंड्या से हुआ, जो शुरुआती दो गेंदों पर रन नहीं बना सके और उन्हें खाली हाथ रहना पड़ा। इसके बाद जैसे-तैसे करके उन्होंने तीसरी गेंद पर चौका जड़ दिया। हालांकि, साई किशोर को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और मामला बिगड़ गया। चौथी गेंद पर साई किशोर (Sai Kishore) ने हार्दिक पंड्या को फंसाने की कोशिश की। लेकिन बल्लेबाज उनकी चाल समझ गए और डिफेंस कर लिया।
मैच के बाद तोड़ी चुप्पी
ओवर की पांचवीं गेंद से पहले दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को घूरने लगे। इस दौरान हार्दिक पंड्या ने साई किशोर की तरफ कुछ इशारा भी किया। वहीं, अब इस मामले पर बात करते हुए गुजरात टाइटंस के गेंदबाज ने कहा कि मैदान के अंदर जो भी होता है वो उस बात को व्यक्तिगत तौर पर नहीं लेते। उन्होंने (Sai Kishore) बताया,
“मेरा बहुत अच्छा दोस्त है, मैदान के अंदर ऐसा ही होना चाहिए। फील्ड में कोई भी आपका प्रतिद्वंद्वी हो सकता है लेकिन हम चीजों को व्यक्तिगत रूप से नहीं लेते हैं। हम अच्छे प्रतिस्पर्धी हैं, मुझे लगता है कि खेल ऐसा ही होना चाहिए।”
अपनी गेंदबाजी को लेकर दिया ऐसा बयान
साई किशोर (Sai Kishore) ने अपनी गेंदबाजी को लेकर कहा कि विकेट नहीं मिलने की वजह से उन्हें डिफ़ेंसिव बॉलिंग करनी पड़ रही थी। युवा गेंदबाज ने खुलासा किया,
(अपनी गेंदबाजी के बारे में) मुझे आज उतनी विकेट नहीं मिल रही थी, इसलिए मुझे डिफ़ेंसिव गेंदबाजी करनी पड़ी। पिच जितनी दिख रही थी, उससे बेहतर खेली। (सूर्यकुमार यादव के बारे में) उन्होंने अच्छा खेला, उन्होंने मेरी सभी अच्छी लेंथ गेंदों को स्वीप किया। अगर कोई अच्छा शॉट खेलता है, तो आपको बल्लेबाज को श्रेय देना होगा। मैंने वो चीजें कीं जो सहज रूप से महसूस हुईं और शुभमन को भी श्रेय देना होगा।
वह मुझे सलाह देते रहे कि सूर्या को कैसी गेंदबाजी करनी है क्योंकि उन्होंने भारतीय नेट्स में स्काई को देखा है। मैं आगे भी अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा। मैं खुद के साथ बहुत ईमानदार रहा हूँ और बहुत मेहनत की है। इस सीजन के शुरू होने से पहले मैंने बहुत सारे मैच देखे हैं और बहुत सारी चीज़ों पर काम किया है। इसलिए उम्मीद करता हूँ कि आईपीएल 2025 शानदार होगा।
यह भी पढ़ें: गुजरात के खिलाफ हार्दिक पंड्या ने की शर्मनाक हरकत, अपने ही पुराने दोस्त को दी गाली, VIDEO वायरल
Tagged:
GT vs MI IPL 2025 hardik pandya Sai Kishore