Hardik Pandya: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 9वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने गुजरात टाइटंस के साथ एक ऐसी हरकत की, जिसके देखने के बाद मैदान पर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, गुजरात टाइटंस के युवा बाएं हाथ के स्पिनर आर. साई किशोर की एक गेंद डिफेंस करने के बाद हार्दिक (Hardik Pandya) साई किशोर की ओर गुस्से से देखते दिखाई दिए। हार्दिक की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
हार्दिक ने गुस्से से देखा
197 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की ना ही शुरुआत अच्छी रही और ना ही उनकी पारी का अंत बेहतर दिखाई दे रहा है। इसी बीच पारी का 1वां ओवर फेंकने आए हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने साई किशोर की तीसरी गेंद पर चौका मार दिया था। जबकि इसकी अगली गेंद पर हार्दिक एक भी रन बनाने में असफल रहे, जिसके बाद वह साई किशोर की तरफ देखकर जाने का इशारा करते हैं। वहीं, बाद में वीडियों में देखा गया है कि इशारा करने के बाद हार्दिक (Hardik Pandya) साई किशोर के पास जाते हैं और उसने कुछ कहते हैं, हालांकि, यह मुद्दा यही शांत हो जाता है, लेकिन एक सीनियर खिलाड़ी के तौर पर हार्दिक की इस हरकत की जमकर आलोचना की जा रही है।
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) गेंद से जबरदस्त प्रदर्शन किया था, लेकिन वह बल्ले से टीम को जीत दिलाने में असफल रहे। गेंद से दो महत्वूपूर्ण विकेट हासिल करने वाले पंड्या, बल्ले से 17 गेंदों पर सिर्फ 11 रन ही बनाने में सफल रहे। इस दौरान वह अपनी पारी में सिर्फ एक चौका ही मार सके। हार्दिक को कगिसो रबाडा ने अपना शिकार बनाया और हार्दिक (Hardik Pandya) की विकेट के साथ ही मुंबई की जीत की उम्मीदें भी पूरी तरह से बंद हो चुकी है। यह मुंबई की लगातार दूसरी हार है। इससे पहले उन्हें 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।