छक्का पड़ते ही हार्दिक पंड्या ने पकड़ ली 2 मैच खेलने वाले खिलाड़ी की गर्दन, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल

Published - 29 Mar 2025, 04:28 PM

Hardik Pandya vs GT IPL 2025

Hardik Pandya: आईपीएल 2025 के पहले मैच में बैन के बाद मुंबई इंडियंस के नियमित कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने मैदान पर वापसी की। गुजरात के खिलाफ पंड्या ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, मगर कप्तान जिस प्रदर्शन की आस अपने गेंदबाजों से लगा रहे थे वह उनपर सही से खरे नहीं उतर सके। आलम यह रहा कि अंत में गेंदबाजों को छक्का पड़ने के बाद हार्दिक ने ना आव देखा ना ताव और सीधा जाकर दो आईपीएल मैच खेलने वाले गेंदबाज की सीधा गर्दन पकड़ ली। हार्दिक (Hardik Pandya) की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

हार्दिक ने डाला गर्दन पर हाथ
Hardik Pandya vs GT IPL 25

यह वाक्या मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी पारी के 17वें ओवर में घटा था। दरअसल, 16 ओवर की समाप्ति के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने गेंद डालने के लिए युवा मध्य गति के तेज गेंदबाज सत्यनारायण राजू को बुलाया, लेकिन वह अपने कप्तान की उम्मीद पर खरे नहीं उतर सके। इस मैच की पहली गेंद पर जहां शेरफेन रदरफोर्ड ने गेंद को दर्शकदीर्घा में भेज दिया तो इसके बाद इसी ओवर की तीसरी गेंद पर साई सुदर्शन ने मिड विकेट के ऊपर से गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेज 6 रन बटोर लिए।

इस सिक्स के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) बौखला गए और सीधा राजू के पास पहुंच गए और उनके कंधों पर हाथ रखकर उन्हें दबाते दिखाई दिए। साथ ही वीडियो में यह भी देखा गया कि हार्दिक राजू को कुछ समझाते दिखाई देते हैं, जिसके बाद उन्होंने अंतिम बची दो गेंदों पर सिर्फ दो रन खर्च किए थे। हालांकि, राजू के ओवर में गुजरात टाइटंस ने 19 रन बटोर लिए थे।

हार्दिक ने वापसी में मचाया धमाल

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बैन के चलते मुकाबला नहीं खेल पाए थे, लेकिन उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ गेंद से जबरदस्त वापसी की है। इस मैच में हार्दिक ने पूरे चार ओवर फेंके और सिर्फ 29 रन खर्च करके 2 विकेट हासिल की। जहां सभी मुंबई इंडियंस के अन्य गेंदबाज संघर्ष करते दिखाई दे रहे थे वहीं, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) एक छोर से लगातार अपनी टीम को सफलता दिला रहे थे। हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि गेंद से कोहराम मचाने वाले हार्दिक बल्ले से किस तरह का प्रदर्शन करने में सफल रहते हैं क्योंकि एमआई को इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने में हार्दिक की बल्लेबाजी की सख्त जरूरत होगी।

ये भी पढ़ें- VIDEO: मुंबई इंडियंस के पुराने खिलाड़ी से गाली-गलौच करने लगे दीपक चाहर, छोटी सी गलती पर हुए आग बबूला

ये भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुभमन गिल ने रचा इतिहास, रोहित-विराट पूरे करियर में नहीं कर पाए ये काम

Tagged:

hardik pandya IPL 2025 GT vs MI
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.