Shubman Gill: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 9वां मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। आईपीएल 2025 का पहला मैच खेल रहे मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। गुजरात की पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक ऐसा कीर्तिमान स्थापित कर दिया जो रोहित शर्मा या फिर विराट कोहली अपने पूरे करियर में नहीं कर पाए।
शुभमन गिल ने बनाया खास रिकॉर्ड/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/29/5hQFfWfUGK7F9BxIICoc.jpg)
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) भले ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस नहीं जीत पाए, लेकिन उन्होंने अहमदाबाद में एक ऐसा मुकाम हासिल कर लिया, जिससे विश्व के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली या फिर रोहित शर्मा हासिल करना दो दूर इसके आसपास तक नहीं पहुंच पाए हैं। दरअसल, शुभमन गिल (Shubman Gill) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। शुभमन गिल आईपीएल इतिहास में अहमदाबाद के इस वेन्यू में एक हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 20 पारियों में हासिल की है। हालांकि, वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम आईपीएल के किसी एक वेन्यू में सबसे तेज हजार रन पूरे करने रिकॉर्ड दर्ज है। गेल ने 19 पारियों में बेंगलुरु के स्टेडियम में एक हजार रन पूरे किए थे। वहीं, अब इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर शुभमन गिल पहुंच गए हैं।
मुंबई के खिलाफ नहीं चला बल्ला
वहीं, इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) बल्ले से धमाल मचाने में असफल रहे हैं। गिल ने आउट होने से पहले कुल 27 गेंदों का सामना किया था, जिसमें उन्होंने 38 रन बनाए थे। इस दौरान गिल के बल्ले से चार चौके और एक गगनचुंबी छक्का निकला था। हालांकि, मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वह नमन धीर को सीधा कैच थमा बैठे। शुभमन (Shubman Gill) डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग में सीधा लपके गए। हालांकि, आउट होने से पहले शुभमन गिल ने बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन के साथ मिलकर टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
ये भी पढ़ें- RR vs CSK: राजस्थान के खिलाफ इस खिलाड़ी की बलि चढ़ाएंगे ऋतुराज गायकवाड़, न बनाता है रन, न लेता है विकेट, ऐसी होगी प्लेइंग-XI
ये भी पढ़ें- GT vs MI: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, नीता अंबानी के लाडले को हार्दिक ने निकाला बाहर