शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का नौवां मैच खेला जा रहा है, जिसके लिए मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (GT vs MI) अहमदाबाद में आमने-सामने हैं। दोनों टीमों को अपने पहले मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा है। ऐसे में उनका लक्ष्य इस मैच को जीतकर आईपीएल 2025 (IPL 2025) में शानदार वापसी करना होगा। लेकिन मुकाबले (GT vs MI) शुरू होने से पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए, जिसको जीतकर हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी का चयन किया और गुजरात टाइटंस को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।
मुंबई ने जीता टॉस
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/29/rsS2N1x5jsNOfpSFi9O2.png)
29 मार्च को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच आईपीएल 2025 का नौवां मुकाबला खेला जा रहा है, जिसके मेजबानी की जिम्मेदार अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम को सौंपी गई। अपने पिछले मैचों में हार का स्वाद चख चुकी ये दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतने के लिए जमीन-आसमान एक कर देंगी। भिड़ंत शुरू होने से पहले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और शुभमन गिल (Shubman Gill) को टॉस के लिए मैदान पर बुलाया गया, जिसमें जीत मुंबई इंडियंस की जीत हुई। ऐसे में कप्तान ने गेंदबाजी का चयन कर गुजरात टाइटंस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
कप्तान की हुई वापसी
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के कप्तान हार्दिक पंड्या की वापसी हो गई है। एक मैच के लिए प्रतिबंधित होने के कारण वह सीएसके बनाम एमआई मुकाबले का हिस्सा नहीं बन पाए। उनके टीम में लौटने की वजह से खूंखार बल्लेबाज विल जैक्स को प्लेइंग इलेवन से बाहर जाना पड़ा। इसके अलावा मुंबई इंडियंस की टीम में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। दूसरी ओर, गुजरात टाइटंस भी अपनी पुरानी टीम के साथ ही मैच में उतरी है।
GT vs MI मैच के लिए गुजरात-मुंबई की प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा
इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: महिपाल लोमरोर, ग्लेन फिलिप्स, ईशांत शर्मा, अनुज रावत, वाशिंगटन सुंदर
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), तिलक वर्मा, नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मुजीब उर रहमान, सत्यनारायण राजू
इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: रॉबिन मिंज, अश्वनी कुमार, राज बावा, कॉर्बिन बॉश, विल जैक्स
यह भी पढ़ें: लड़ाई झगड़े में फंसे शिखर धवन, जमकर हुई हाथापाई, VIDEO देख फैंस हुए हक्का-बक्का
यह भी पढ़ें: RR vs CSK: चेन्नई के खिलाफ राजस्थान को मिलेगी जीत, या येलो आर्मी लहराएगी परचम, देखें हेड टू हेड आंकड़े