RR vs CSK: रियान पराग की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स का सामना रविवार (30 मार्च ) शाम को पांच बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के साथ गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में होगा। इस सीजन यह दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी, जिसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं क्योंकि जहां राजस्थान को अपने पिछले दोनों मुकाबले गंवाने पड़े हैं, तो सीएसके (RR vs CSK) को भी पिछले दो में से एक में हार और एक में जीत मिली है। अब दोनों टीमों की निगाहें इस मैच को जीतकर अपने अभियास को आगे बढ़ाने पर होगी, लेकिन उससे पहले चलिए आपको बताते हैं कि हेड टू हेड में किस टीम का पलड़ा ज्यादा भारी है।
हेड टू हेड में कांटे की टक्कर!/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/29/gMkSzwFylo2lRzJaGjNB.jpg)
राजस्थान रॉयल्स (RR vs CSK) को अब तक इस टूर्नामेंट में लगातार दो हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन कप्तान रियान पराग होम ग्राउंड का फायदा उठाकर चेन्नई को हराकर दो महत्वपूर्ण अंक अर्जित करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। हालांकि, हेड टू हेड में चेन्नई सुपर किंग्स (RR vs CSK) का पलड़ा राजस्थान पर हमेशा से भारी रहा है। इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 29 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 16 में चेन्नई को जीत मिली है, तो 13 मैचों में राजस्थान ने माजी मारी है। यानी राजस्थान के मुकाबले चेन्नई ने तीन मैच अधिक जीते हैं, जिसका फायदा उन्हें मैदान पर मिल सकता है।
आरआर के कप्तान के पास अनुभव की कमी
रियान पराग की अनुभवहीन की कप्तानी बीते दो मुकाबलों में साफ-साफ देखी जा चुकी है, जहां फील्डिंग के दौरान वह खिलाड़ियों को सही स्थान पर खड़े करने में असफल रहे थे तो गेंदबाजों का उपयोग भी पिच के अनुसार नहीं कर पाए थे। हालांकि, रियान अपनी पुरानी गलतियों से सीख लेकर चेन्नई के खिलाफ उन्हें दोहराने से बचते दिखाई देंगे। हालांकि, रियान पराग अपनी घरेलू टीम असम की कप्तानी संभाल चुके हैं, लेकिन उसमें भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
पिछले पांच मैचों में कौन आगे?
हेड टू हेड मैच में चेन्नई ने राजस्थान रॉयल्स (RR vs CSK) के ऊपर अपना दबदबा पूरी तरह से कायम रखा हुआ है, लेकिन पिछले पांच मुकाबलों की बात करे तो यहां पर राजस्थान ने बाजी मारी है। दरअसल, इन दोनों टीमों के बीच खेले गए अंतिम पांच मुकाबलों में से तीन में राजस्थान रॉयल्स विजयी रहा है तो दो बार चेन्नई सुपर किंग्स (RR vs CSK) को जीत नसीब हुई है। हालांकि, साल 2024 में खेले गए एकमात्र मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान को 5 विकेट से हराया था। हालांकि, तब यह मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के गढ़ यानी चेपॉक में खेला गया था।
ये भी पढ़ें- दिल्ली मारेगी बाजी या सनराइजर्स को मिली दूसरी जीत, मैच से पहले देखे हेड टू हेड आंकड़ों में कौन हैं बेहतर
ये भी पढ़ें- DC vs SRH: दिल्ली के छक्के छुड़ाने के लिए पैट कमिंस ने चुनी धाकड़ प्लेइंग-XI, अब इन 11 खिलाड़ियों को दिया मौका