DC vs SRH: दिल्ली के छक्के छुड़ाने के लिए पैट कमिंस ने चुनी धाकड़ प्लेइंग-XI, अब इन 11 खिलाड़ियों को दिया मौका
Published - 29 Mar 2025, 11:22 AM

Table of Contents
SRH Playing XI: भारत में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 22 मार्च को गत विजेता केकेआर और आरसीबी के बीच घमासान मुकाबले से हुआ था। इसके बाद से अब तक इस लीग में कुल 9 मुकाबले खेले जा चुके हैं। वहीं, इस टूर्नामेंट का 10वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH Playing XI) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रविवार 30 मार्च को दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। SRH अभी तक आईपीएल 2025 में दो मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें से एक में उन्हें जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, दिल्ली के खिलाफ SRH की क्या प्लेइंग इलेवन (SRH Playing XI) मैदान पर उतर सकती है, चलिए आपको बताते हैं।
कमिंस नहीं करेंगे बदलाव
पैट कमिंस की कप्तानी में अभी तक SRH (SRH Playing XI) ने दो मुकाबले खेले हैं, जिसके पहले मैच में SRH ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 ओवर में 286 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था, तो दूसरे मैच में LSG के खिलाफ यह टीम 190 रन ही बना सकी थी। हालांकि, अब तक SRH ने दोनों मुकाबलों में लगभग एक समान टीम को मैदान पर उतारा है, जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी SRH इसी टीम के साथ मैदान पर उतर सकती है।
बल्लेबाजों को करना होगा प्रदर्शन
ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा था। दरअसल, पहले मैच में सनराइजर्स (SRH Playing XI) ने 20 ओवर में 286 रन का बड़ा स्कोर बनाया था, जिसमें ईशान किशन ने तूफानी शतक ठोका था, तो ट्रेविस हेड ने भी 31 गेंदों पर 67 रन का अहम योगदान दिया था। वहीं, हेनरिनर क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी ने भी तेजी से रन बनाए थे, जिसकी वजह से टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही, मगर LSG के खिलाफ यही टीम सिर्फ 190 रन बना सकी, जिसका मुख्य कारण ईशान, हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा और नीतीश कुमार रेड्डी का बल्ले सा फ्लॉप होना रहा। अगर दिल्ली को SRH (SRH Playing XI) चित करना चाहती है तो उसे हर हाल में अपने घरेलू मैदान पर कम से कम 230 से 250 का स्कोर बनाना होगा।
गेंदबाजों को चटकानी होगी विकेट
SRH (SRH Playing XI) के दल में मोहम्मद शमी, पैट कमिंस, सिमरजीत सिंह, पैट कमिंस, एडम जम्पा और हर्षल पटेल जैसे वर्ल्ड क्लास गेंदबाज होने के बावजूद वह विरोधी टीम के रनों पर अंकुश लगाने में विफल रहे हैं। पहले मैच में राजस्थान के खिलाफ इस गेंदबाजी आक्रमण ने 20 ओवर में 242 रन लुटा दिए थे, तो लखनऊ ने भी 191 रनों का लक्ष्य सिर्फ 16.1 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया था। अगर सनराइजर्स (SRH Playing XI) को दिल्ली के खिलाफ जीत हासिल करनी है तो उनके गेंदबाजों को न सिर्फ शुरुआत में विकेट चटकानी होगी बल्कि विरोधी टीम को कम स्कोर पर भी रोकना बेहद जरूरी होगा, ताकि उनकी टीम को जीत मिल सके।
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी
इम्पैक्ट प्लेयर- एडम जम्पा
ये भी पढ़ें- DC vs SRH: विशाखापट्टनम के मौसम ने चौंकाया, खिलाड़ियों के लिए नहीं राहत की खबर, मैच से पहले जानिए पिच और वेदर का हाल
ये भी पढ़ें- IPL 2025 के प्लेऑफ में जाने वाली 4 टीमों के नाम हुए कंफर्म, लिस्ट से CSK-SRH समेत ये बड़ी टीमें बाहर
Tagged:
SRH vs DC IPL 2025 SRH PLAYING XI