DC vs SRH: विशाखापट्टनम के मौसम ने चौंकाया, खिलाड़ियों के लिए नहीं राहत की खबर, मैच से पहले जानिए पिच और वेदर का हाल
आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 10वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) के बीच विशाखापट्टनम में रविवार को खेला जाएगा. आइए इस मैच से पहले पिच और मौसम (Weather And Pitch Report) के मिजाज के बारे में जान लेते हैं.
DC vs SRH Weather And Pitch Report Photograph: (Google Images)
DC vs SRH: दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल की कप्तानी में आईपीएल 2025 में जीत के साथ आगाज किया. लखनऊ के खिलाफ पहले मुकाबले में 1 विकेट से जीत मिली. दिल्ली की निगाहें अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जाने वाले मैच पर है. यह मैच दोनों टीमों के बीच 30 मार्च को विशाखापट्टनम में दोपहार साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा. आइए इस मैच से पहले पिच और मौसम (Weather And Pitch Report) के मिजाज के बारे में जान लेते हैं. क्या बारिश मैच को कोई बाध्य डाल सकती है ?
DC vs SRH: क्या रविवार को विशाखापट्टनम में हो सकती हाै बारिश ?
DC vs SRH: क्या रविवार को विशाखापट्टनम में हो सकती हाै बारिश ?
रविवार को आईपीएल 2025 में डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. दोपहर को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स (DC vs SRH) की टीम में आमने-सामने होगी. इस मैच का लुफ्त साढ़े तीन बजे से उठाया जा सकेगा. लेकिन. इस मैच से पहले कई फैंस के मन में सवाल चल रहा है क्या विशाखापट्टनम में बारिश खेल का मजा किरकिर कर सकती है तो ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबित बारिश होने की संभावना 0 फीसद है.
मौसम एक दम साफ रहने की उम्मीद है. वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जबकि ह्यूमिडिटी 67 फीसद रहेगी. जिसकी वजह से खिलाड़ियों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि हवा 11 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी.
DC vs SRH: Pitch Report: क्या कहती है पिच रिपोर्ट ?
यह मुकाबला डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. यह पिच बल्लेबाजी के लिए पूरी तरह से अनुकूल है. इस पिच फैंस को हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. अधिक उछाल के चलते गेंद बल्लेबाजों के बैट पर अच्छी तरह से आती है. दिल्ली ने अपना पहला मुकाबला इस पिच पर लखनऊ के खिलाफ खेला था. इस मैच में 209 रन बने थे, जिसे दिल्ली ने 3 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया.
हालांकि, जब गेंद पुराना होता है तो स्पिनर्स को मदद मिलती है गेंद थोड़ा फंस आती है जहां स्पिनर्स को विकेट चटकाने का पूरा मौका होता है. क्योंकि, स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए थे वहीं दिगवेश लाठी और रवि बिश्नोई को भी 2-2 विकेट लेने में सफल रहे थे. ऐसे में इस पिच पर एक बार फिर स्पिनर अपना भूमिका निभा सकते हैं.