CSK की शर्मनाक हार पर फूटा गुस्सा, बोले- अब एमएस धोनी को रिटायरमेंट का ऐलान कर ही देना चाहिए
आरबीसी के खिलाफ चेन्नई को 50 रनों से हार मिली. एमएस धोनी (MS Dhoni) भी अंत में टीम की नैय्या पार नहीं लगा पाए, जिसके बााद फैंस बुरी तरह से भड़क गए और को रिटायरमेंट लेने की सलाह दे डाली.
MS Dhoni: शुक्रवार को आईपीएल 2025 का आठवां मुकाबले सीएसके और आरसीबी के बीच एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई पर खेला गया. इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में सीएसके को 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद चेन्नई के समर्थक नाखुश नजर आए. सोशल मीडिया पर सीएसके फैंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें येलो आर्मी के चाहने वाले टीम के खराब प्रदर्शन पर बुरा-भला कहने में कोई कसर नहीं छोड़ी. वहीं फैंस ने एमएस धोनी (MS Dhoni) को अब संन्यास लेने की नसीहत दे डाली.
आरसीबी के खिलाफ मिली हार पर भड़के CSK के फैंस
आरसीबी के खिलाफ मिली हार पर भड़के CSK के फैंस Photograph: ( Google Image )
चेपॉक यानी अपने गढ़ में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आरसीबी से मिली हार के बाद सवाल उठ रहे हैं. टीम को शुरुआत भी कोई खास नहीं मिली. पारी की शुरुआत करने आए राहुल त्रिपाठी 5 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरा झटका 8रन के स्कोर पर ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में लगा. चेन्नई के निरंतर अंतराल पर विकेट गिरते चले गए.75 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियान की राह पकड़ चुकी थी. ऐसे में चेन्नई के फैंस नाखुश है. उन्होंने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त की.
MS Dhoni पर भी निकाला जमकर गुस्सा, बोले- अब संन्यास ले लो !
हार के बाद चेन्नई के फैंस ने एमएस धोनी (MS Dhoni) को भी नहीं छोड़ा. आरसीबी से हार के बाद थला भी फैंस के निशाने पर आ गए. माही के बैटिंग ऑर्डर पर भी सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि, वह नौवे नंबर पर बैटिंग करने आए. क्या वह ओर पहले नहीं आ सकते थे. अगर धोनी ऊपर क्रम में बैटिं के लिए आए होते तो मैच का परिणाम चेन्नई के पक्ष में जा सकता था.
क्योंकि, धोनी ने जैसी आक्रामक बैटिंग की और उन्हें अधिक गेंदे और मिली होती तो मैच काफी क्लॉज जा सकता था. ऐसे में हार के बाद वायरल वीडियो में देखा जा सकता है सीएसके समर्थक ने कहा कि ''धोनी अपनी विरासत खुद ही खराब कर रहे हैं. उन्हें अंब रिटायरमेंट ले लेना चाहिए''. बता दें कि धोनी आखिर में 16 गेंद में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 30 रन बनाए,
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
Dhoni Should retire..😂 Dhoni spoiling his legacy himself. Back to Back Loss against RCB rattled CSK fans.