/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/29/gQd1QVxsMYbWS9trVA25.jpg)
IPL 2025: आईपीएल 2025 में अब तक 8 मैच खेले जा चुके हैं। कुछ टीमों ने अब तक दो-दो मैच खेले हैं। इन मैचों के बाद टॉप पर मौजूद आरसीबी भी फिलहाल पॉइंट टेबल में 100 फीसदी जीत के साथ बैठी है। अब तक खेले गए मैचों के बाद कुछ फैंस ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है कि कौन सी 4 टीमें प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं। ऐसे में अब तक के टूर्नामेंट के बाद आइए जानते हैं कि कौन सी 4 टीमें प्लेऑफ में पहुंच सकती हैं। कौन सी टीम बाहर हो सकती है। आइए जानते हैं इस बारे में
IPL 2025 में ये दोनों टीमें जरूर प्लेऑफ में जगह बना सकती हैं!
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/29/9xIIu1WhvH2PiPsUjVkH.jpg)
आपको बता दें कि आईपीएल पॉइंट टेबल में टॉप चार टीमों प्लेऑफ में जाती है। अगर इस सीजन की बात करें तो 2025 (IPL 2025) में अब तक खेले गए मैचों में आरसीबी ऐसी टीम नजर आ रही है जो प्लेऑफ में पहुंच सकती है। क्योंकि यह टीम सबसे संतुलित नजर आ रही है। साथ ही इस टीम के खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स भी काफी संतुलित नजर आ रही है। इस टीम ने अब तक सिर्फ एक मैच खेला है और उसमें जीत दर्ज की है। इन दोनों के अलावा एलएसजी टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।
पंजाब और लखनऊ भी कर सकते हैं प्रवेश
दरअसल एलएसजी के पास अभी अपने मुख्य तेज गेंदबाज नहीं है। उसके बाद भी इस टीम ने दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। खासकर गेंदबाजी में इसने काफी प्रभावित किया है। बेशक एलएसजी पहला मैच दिल्ली से हार गई। लेकिन दूसरे मैच से इसने सबको प्रभावित किया है। यही वजह है कि यह प्लेऑफ में पहुंच सकती है। एलएसजी के अलावा पंजाब किंग्स भी आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस टीम ने पिछले साल की अपनी कमजोरियों पर भी काफी काम किया है, जिसका फायदा उसे मौजूदा सीजन में प्लेऑफ में पहुंचकर मिल सकता है।
सीएसके और आरआर की उम्मीदें काफी मुश्किल
अब बात करते हैं कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कौन सी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकती। इनमें सीएसके का नाम सबसे ऊपर है। दरअसल यह टीम इस बार बेहद खराब बल्लेबाजी के साथ उतरी है। गेंदबाजी में भी कुछ विभाग बेहद खराब हैं। सीएसके के अलावा मुंबई इंडियंस भी खराब बल्लेबाजी के साथ उतरी है। आपको बता दें कि मुंबई की बल्लेबाजी पिछले सीजन जैसी ही है। यही वजह है कि इस टीम का प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल लग रहा है। वहीं SRH की टीम शायद ही प्लेऑफ में पहुंच पाए। क्योंकि इस टीम की गेंदबाजी में काफी कमी है। खास तौर पर तेज गेंदबाजी में पैट कमिंस को छोड़कर कोई भी अच्छा नहीं है
राजस्थान रॉयल्स की टीम लगातार दो मैच हार चुकी
इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स एक ऐसी टीम है, जो शायद ही आईपीएल 2025 (IPL 2025) के प्लेऑफ में पहुंच पाए। क्योंकि इस टीम का प्रदर्शन अब तक खेले गए मैचों में खराब रहा है। इस टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही खराब है। गेंदबाजी में बड़े नाम वाले खिलाड़ी खूब रन लुटा रहे हैं। बल्लेबाजी में कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं है जो रन बनाने की जिम्मेदारी उठा सके। तो यही वजह है कि यह टीम शायद ही प्लेऑफ में पहुंच पाए।
नोट: आपको बता दें कि 8 मैचों के बाद आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के बारे में कुछ भी कहना शायद जल्दबाजी होगी। लेकिन इन टीमों ने अपने प्रदर्शन से थोड़ा अंदाजा तो दे ही दिया है कि इस टूर्नामेंट का अंत कर सकती है।