दिल्ली मारेगी बाजी या सनराइजर्स को मिली दूसरी जीत, मैच से पहले देखे हेड टू हेड आंकड़ों में कौन हैं बेहतर
Published - 29 Mar 2025, 12:03 PM

Table of Contents
DC vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 10वां मुकाबला रविवार (30 मार्च) दोपहर 3:30 बजे दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) के बीच दिल्ली के दूसरे होम ग्राउंड यानी विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इस मैदान पर दिल्ली ने अपने अभियान की शुरुआत लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ धमाकेदार जीत के साथ की थी। वहीं, अब उनको चुनौती देने पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) पहुंच चुकी है। दिल्ली ने जहां अपना पिछला मुकाबला रोमांचक अंदाज में लखनऊ के खिलाफ एक रन से जीता था, तो उसी लखनऊ ने SRH को उन्हीं के होमग्राउंड में 5 विकेट से रौंद दिया था। अब दिल्ली और हैदराबाद (DC vs SRH) आईपीएल 2025 में पहली बार आमने-सामने होंगी। चलिए आपको बताते हैं कि हेड टू हेड में किस टीम का पलड़ा ज्यादा भारी है।
हेड टू हेड में कौन आगे?
दिल्ली कैपिटल्स (DC vs SRH) की टीम इस समय धमाकेदार फॉर्म में चल रही है, तो वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद को भी दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल हल्के में लेने की गलती बिल्कुल नहीं करेंगे। हालांकि, आंकड़ों के अनुसार एसआरएच का पलड़ा दिल्ली पर भारी रहा है। दरअसल, आईपीएल इतिहास में अब तक इन दोनों टीमों का आमना-सामना कुच 24 बार हुआ है, जिसमें से 13 में हैदराबाद ने बाजी मारी है तो, 11 में दिल्ली विजयी रहा है। वहीं, पिछले साल यानी आईपीएल 2024 में इन दोनों टीम की भिड़ंत सिर्फ एक बार हुई थी, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली (SRH vs DC) को 67 रन से धो दिया था। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें SRH ने 266 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बना दिया था।
पिछले पांच मुकाबलों में कौन आगे?
सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) भले ही हेड टू हेड में बढ़त बनाए हुए हैं, लेकिन अंतिम 5 मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स पलड़ा भारी रहा है। दरअसल, आखिरी 5 मैचों में से 3 में दिल्ली कैपिटल्स जीता है तो दो मुकाबलों में सनराइजर्स हैदराबाद ने बाजी मारी है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बार किस टीम को जीत मिलती है और कौन सी टीम हारकर अपने अगले मुकाबले की तरफ बढ़ती है। हालांकि, लखनऊ को पटखनी देने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) दिल्ली को हल्के में लेने की गलती भूलकर भी नहीं करेगा, क्योंकि दिल्ली में इस साल एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी शामिल हैं, जो अकेले दम पर मैच का परिणाम बदलने की ताकत रखते हैं। इसका उदाहरण लखनऊ के खिलाफ आशुतोष शर्मा और विपराज निगम पहले ही दिखा चुके हैं, जिससे कप्तान कमिंस इस मैच में बचकर रहना चाहेंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी (इम्पैक्ट प्लेयर- एडम जम्पा)
दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन
जेक फ्रेजर मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा। (इम्पैट प्लेयर- मुकेश कुमार)
ये भी पढे़ं-DC vs SRH: दिल्ली के छक्के छुड़ाने के लिए पैट कमिंस ने चुनी धाकड़ प्लेइंग-XI, अब इन 11 खिलाड़ियों को दिया मौका
Tagged:
SRH vs DC IPL 2025 DC vs SRH