New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/29/ZgfOOe7h3gN76xgt0K1s.jpg)
DC vs SRH : Delhi Capitals Playing XI Photograph: ( Google Image )
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
DC vs SRH : Delhi Capitals Playing XI Photograph: ( Google Image )
DC vs SRH: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 10वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) के बीच विशाखापट्टनम में रविवार को खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमो के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. दिल्ली की टीम लखनऊ के खिलाफ जीतकर आ रही है. ऐसे में अक्षर पटेल एंड कंपनी का मनोबन सातवें आसमान पर होगा. जबकि हैदराबाद को अपने पिछले मुकाबले में LSG के विरूद्ध हार मिली थी. उनकी इस मैच पर जीत पर निगाहें होंगी. आइए इस मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11 के बारे में जान लेते हैं क्या कप्तान अक्षर पटेल एकादश में कुछ बदलाव कर सकत हैं. ?
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम अच्छी लय में दिख रही है. टीम के खिलाड़ी भी अच्छी लय में दिख रहे हैं. हालांकि, सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क और फाफ डु प्लेसिस ने बल्ले से निराश किया था. मगर कप्तान ओपनिंग पेयर में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे. लेकिन, हैदराबाद के खिलाफ एक युवा खिलाड़ी ने टीम उम्मीदों को तोड़ा. उस प्लेयर की अगले मैच से विदाई हो सकती है. जबकि एक सीनियर खिलाड़ी टीम से जुड़ गया है जिसे कप्तान हर हाल में एकदाश में शामिल करना चाहेंगे. जिसकी वजह से कयास लगाए जा रहे हैं हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली की टीम में कम से कम 2 बदलाव देखने को मिल सकते है.
स्टार बल्लेबाज केएल राहुल इस बार आईपीएल में पहली बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. वह पहले मैच में लखनऊ के खिलाफ बेटी के जन्म के चलते हिस्सा नहीं ले सके थे. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि केएल राहुल टीम से जुड़ चुके हैं. वह हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे. ऐसे में सवाल यह कि उनके शामिल किए जाने के बाद किस खिलाड़ी को एकादश से बाहर किया जा सकता है. बता दें कि विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल खेलते हैं तो युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है.
अक्षर पटेल ने युवा खिलाड़ी समीर रिजवी को पहले मैच में चांस दिया था. लेकिन, रिजवी लखनऊ के खिलाफ 4 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए. उनकी खराब प्रदर्शन के बाद अगले मैच से छुट्टी हो सकती है. उनकी जगह बेंच गर्म कर रहे करूण नायार को मौका दिया जा सकता है. इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं. घरेूल क्रिकेट में कमाल की बैटिंग की. उनके बल्ले से सीजन में 9 शतक देखने को मिले. ऐसे में हैदराबाद के खिलाफ उन्हें प्लेंइंग-11 में देखा जा सकता है.
हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-XI
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, केएल राहुल (विकेटकीपर), करूण नायर ,अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, आशुतोष शर्मा.