RR vs CSK: राजस्थान के खिलाफ इस खिलाड़ी की बलि चढ़ाएंगे ऋतुराज गायकवाड़, न बनाता है रन, न लेता है विकेट, ऐसी होगी प्लेइंग-XI
Published - 29 Mar 2025, 02:44 PM

Table of Contents
RR vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स को अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। बीते शुक्रवार चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2025 (IPL 2025) का आठवां मुकाबला खेला गया, जिसमें रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन कर 50 रन से जीत हासिल की। इस हार के साथ ही चेन्नई अंक तालिका में सातवें स्थान पर चली गई। लिहाजा, अब ऋतुराज गायकवाड की टीम राजस्थान रॉयल्स को रौंदकर अपनी हालत सुधारने की कोशिश करेगी। ऐसे में चलिए जानते हैं कि RR vs CSK मैच के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?
ओपनिंग के लिए आ सकते हैं ये खिलाड़ी
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ओपनिंग के लिए युवा बल्लेबाज रचीन रवींद्र मैदान पर आ सकते हैं। उन्होंने अब तक खेले गए दो मैचों में 106 की औसत से 106 रन बनाकर तहलका मचा दिया है। RR vs CSK मैच में भी वह एक बार फिर अपने बल्ले का जलवा बिखेर सकते हैं। उनका साथ देने के लिए मैदान पर राहुल त्रिपाठी उतर सकते हैं। हालांकि, पिछले दो मैच में वह अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। लिहाजा, इस मैच में बड़ी पारी खेल वह फ़ॉर्म में वापसी करने की कोशिश करेंगे।
मिडिल ऑर्डर में ये खिलाड़ी संभालेंगे जिम्मेदार!
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) आ सकते हैं। बतौर बल्लेबाज वह आईपीएल 2025 में अब तक फ्लॉप रहे हैं। RR vs CSK मैच में टीम मैनेजमेंट को उनसे बेहतरीन पारी की उम्मीद होगी। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए दीपक हुड्डा के उतरने की संभावना है। हालांकि, वह अभी तक टीम के लिए बोझ साबित हुए हैं। बल्ले और गेंद दोनों से ही उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है।
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वह धमाकेदार प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेंगे। पांचवें नंबर पर सैम करण की जगह विजय शंकर नजर आ सकते हैं। इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने अपनी फ्लॉप परफ़ोर्मेंस से टीम मैनेजमेंट को खासा निराश किया है। इसलिए राजस्थान के खिलाफ कप्तान उनकी जगह विजय शंकर को मौका दे सकते हैं। जबकि निचले क्रम में एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।
गेंदबाजी विभाग में इन खिलाड़ियों की हो सकती है एंट्री
RR vs CSK मैच के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी विभाग की बात की जाए तो तेज गेंदबाज के रूप में मतिशा पतिराना और खलील अहमद का चयन हो सकता है। जबकि स्पिन गेंदबाजी के लिए टीम के पास का नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा का विकल्प मौजूद होगा। इनके अलावा दीपक हुड्डा और विजय शंकर भी गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ऐसी हो सकती है चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग XI
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, विजय शंकर, एम एस धोनी, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मतिशा पतिराना, खलील अहमद।
यह भी पढ़ें: दिल्ली मारेगी बाजी या सनराइजर्स को मिली दूसरी जीत, मैच से पहले देखे हेड टू हेड आंकड़ों में कौन हैं बेहतर
Tagged:
RR vs CSK IPL 2025 MS Dhoni Ruturaj Gaikwad