RR vs CSK: चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले राजस्थान में हुए दो बड़े बदलाव, इन खिलाड़ियों को किया प्लेइंग XI से बाहर
Published - 29 Mar 2025, 01:01 PM

Table of Contents
RR Playing XI: रविवार (30 मार्च) को आईपीएल 2025 के दो मुकाबले खेले जाने हैं, जहां पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दोपहर में खेला जाएगा, तो दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (RR Playing XI) के बीच होगा। यानी संडे फैंस के लिए बेहद धमाकेदार रहने वाला है। रविवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में सभी की निगाहें राजस्थान रॉयल्स के ऊपर होंगी क्योंकि अभी तक यह टीम इस सीजन एक भी मुकाबला जीतने में असफल रही है। राजस्थान (RR Playing XI) के कप्तान रियान पराग की कप्तानी में शुरुआती मुकाबलों में शिकस्त खाने के बाद टीम चेन्नई के खिलाफ जीतकर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी, जिसके चलते टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
नितीश राणा की होगी छुट्टी
राजस्थान रॉयल्स (RR Playing XI) के मध्यक्रम बल्लेबाज नितीश राणा का प्रदर्शन अभी तक आईपीएल 2025 में बेहद साधारण रहा है। इस खिलाड़ी ने जहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 8 गेंदों पर 11 रन बनाए थे, तो केकेआर के खिलाफ वह 9 गेंदों पर सिर्फ 8 रन ही बना सके थे। राणा के इस प्रदर्शन के बाद उम्मीद की जा रही है कि कप्तान रियान पराग और हेड कोच राहुल द्रविड़ तीसरे मैच यानी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं और इनकी जगह युद्धवीर सिंह चरक को मौका दे सकते हैं जो दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अपना अहम योगदान टीम को दे सकते हैं।
जोफ्रा को दे सकते हैं आराम
राजस्थान रॉयल्स (RR Playing XI) के मुख्य तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का प्रदर्शन अब तक इस लीग में बेहद साधारण रहा है। वह ना ही विकेट चटकाने में सफल हो पा रहे हैं और ना ही वह रनों पर अंकुश लगाने में सफल हो पा रहे हैं। आर्चर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार ओवर में 76 रन खर्च कर दिए थे। वहीं, केकेआर के खिलाफ भी इस गेंदबाज ने 2.3 ओवर में 13.20 की खराब इकॉनमी से 33 रन लुटा दिए थे। इस दौरान भी वह एक भी विकेट हासिल करने में असफल रहे थे। जोफ्रा के हालिया प्रदर्शन को देखने के बाद उनकी जगह फजलहक फारूकी को मौका दिया जा सकता है।
राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग इलेवन
रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, युद्धवीर सिंह चरक, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), सिमरन हेटमायर, वानिन्दु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे।
इम्पैक्ट प्लेयर- शुभम दुबे
ये भी पढ़ें- दिल्ली मारेगी बाजी या सनराइजर्स को मिली दूसरी जीत, मैच से पहले देखे हेड टू हेड आंकड़ों में कौन हैं बेहतर
ये भी पढ़ें- DC vs SRH: दिल्ली के छक्के छुड़ाने के लिए पैट कमिंस ने चुनी धाकड़ प्लेइंग-XI, अब इन 11 खिलाड़ियों को दिया मौका
Tagged:
RR Playing XI RR vs CSK IPL 2025