Deepak Chahar: शनिवार को आईपीएल 2025 (IPL 2025) का नौवां मैच खेला गया, जिसमें गुजरात टाइटंस की भिड़ंत मुंबई इंडियंस (GT vs MI) से हुई। अहमदाबाद के मैदान पर हुई इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया, जिसके बाद शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश की। इस बीच मुंबई इंडियंस के अनुभवी तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) साथी खिलाड़ी पर भड़कते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दीपक चाहर आए साथी खिलाड़ी पर भड़कते नजर
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/29/PaODw4qH5f2a4PpzSfzw.png)
अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम गुजरात टाइटंस और आईपीएल 2025 के नौवें मुकाबले का गवाह बना। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम की शुरुआत शानदार रही। गुजरात की सलामी जोड़ी ने एमआई के गेंदबाजों की कुटाई कर पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। इस बीच मुंबई के खिलाड़ी नमन धीर से बड़ी चूक गई, जिसने तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) का गुस्सा भड़का दिया। वह जीटी के छठे ओवर में गेंदबाजी करने आए।
मिस हुआ रन आउट का मौका
छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर दीपक चाहर (Deepak Chahar) का सामना साई सुदर्शन से हुआ। उनके द्वारा डाली गई शॉर्ट पिच की गेंद को बल्लेबाज ने पुल किया। मगर बॉल बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की तरफ़ चली गई और साई सुदर्शन ने एक रन के लिए दौड़ लगा दी। ऐसे में वहां तैनात फील्डर नमन धीर ने गेंद को पकड़ा और रन आउट के लिए नॉन-स्ट्राइकर छोर पर फेंक दिया। लेकिन बैकअप न होने के कारण गेंद चार रनों के लिए बाउंड्री पर चली गई और गुजरात टाइटंस के खाते में पांच रन जुड़ गए। मिड ओवर में खड़े हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और एक्स्ट्रा कवर पर रोहित शर्मा ने भी उन्हें बैकअप नहीं दिया।
अर्धशतक से चूके शुभमन गिल
गुजरात टाइटंस की पारी की बात की जाए तो शुभमन गिलऔर साई सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। हालांकि, इस दौरान कप्तान अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए। मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने नमन धीर के हाथों उन्हें आउट कर पवेलीयन वापिस भेजा। उनके बल्ले से 27 गेंदों में 38 रन निकले, जबकि जोस बटलर 24 गेंदों में 39 रन ही बना पाए। शाहरुख खान ने 9 रन का योगदान दिया।
यहां देखिए वीडियो:
यह भी पढ़ें: RR vs CSK: चेन्नई के खिलाफ राजस्थान को मिलेगी जीत, या येलो आर्मी लहराएगी परचम, देखें हेड टू हेड आंकड़े
यह भी पढ़ें: 9 नंबर पर उतरे धोनी, मिली CSK को हार, फिर भी थाला ने तोड़ा अपने चेहते का कीर्तिमान!