Ashish Nehra: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) का कारवां रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है। शनिवार को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच नौवां मुकाबला खेला गया, जिसमें शुभमन गिल एंड कंपनी ने शानदार बल्लेबाजी कर मेहमान टीम के सामने 197 रन का लक्ष्य रखा। शुरुआत में शानदार बल्लेबाजी के बाद गुजरात की पारी आखिरी दो ओवरों में लड़खड़ा गई, जिससे हेड कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) का गुस्सा भड़क गया और वह बीच मैच तिलमिलाते दिखाई दिए।
Ashish Nehra ने खोया आपा
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/29/TPbnFaNjdiyqcN4oXNs8.png)
दरअसल, यह वाकया गुजरात टाइटंस की पारी के 19वें ओवर के दौरान देखने को मिला। ओवर की पहली गेंद पर ही राहुल तेवतिया बिना खाता खोले पवेलीयन लौट गए। हार्दिक पंड्या ने डायरेक्ट हिट उनका विकेट मुंबई इंडियंस को दिलाया। अगली गेंद पर दीपक चाहर ने शेफर्न रदरफोर्ड की पारी का अंत किया। वह 11 गेंदों में 18 रन ही बना पाए। बैक टू बैक दो विकेट गिर जाने के बाद डगआउट में मौजूद गुजरात टाइटंस के हेड कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने अपना आपा खो दिया और गुस्से में खड़े होकर खिलाड़ियों पर चिल्लाते नजर आए। वहीं, अब उनके इस रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
गुजरात टाइटंस ने बनाए 197 रन
मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात टाइटंस (GT vs MI) के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा। कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने साई सुदर्शन के साथ मिलकर अर्धशतकीय पारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए संयुक्त रूप से 78 रन बनाए। लेकिन 8.3 ओवर में शुभमन गिल के आउट हो जाने के बाद टीम के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और साई सुदर्शन के अलावा कोई भी बल्लेबाज 50 रन का आंकड़ा नहीं छू सका। जोस बटलर ने 39 रन का योगदान दिया। जबकि शेफर्न रदरफोर्ड के बल्ले से 18 रन निकले।
हार्दिक पंड्या ने बनाया दबाव
साई सुदर्शन ने एक छोड़ पर खड़े रहकर 41 गेंदों में 63 रन बनाए। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने फील्डिंग और गेंदबाजी में अपना अहम योगदान देकर गुजरात टाइटंस पर दबाव बनाया। उनके हाथ दो विकेट लगी। जबकि फील्डिंग करते हुए उन्होंने एक कैच लपका और एक रन आउट किया। वहीं, ट्रेंट बोलत, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान और सत्यनारायण राजू ने एक-एक विकेट झटकी। मिशेल सेन्टनर को खाली हाथ वापिस लौटना पड़ा।
यहां देखिए वीडियो:
यह भी पढ़ें: RR vs CSK: चेन्नई के खिलाफ राजस्थान को मिलेगी जीत, या येलो आर्मी लहराएगी परचम, देखें हेड टू हेड आंकड़े
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुभमन गिल ने रचा इतिहास, रोहित-विराट पूरे करियर में नहीं कर पाए ये काम