क्रिकेटर से कैमरामैन बने रोहित शर्मा, मैच से पहले गुजरात टायटंस के दिग्गजों की ली तस्वीरें, मजेदार VIDEO वायरल

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के साथ मैच से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कैमरामैन के रोल में दिखे। रोहित फील्ड पर दिग्गजों की फोटो लेने के लिए काफी उत्साहित दिखे। जिसका वीडियो काफी वायरल है और हिटमैन के फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है।

author-image
CA Content Writer
New Update
rohit sharma taking photo of gt ipl 2025 (1)

Rohit Sharma: आईपीएल 2025 का 9वां मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है। ये मैच अहमदाबाद में गुजरात टीम के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। दोनों ही टीमें अपना पहला मैच हारने के बाद टकराने वाली हैं। जिसके लिए टीमों की प्रैक्टिस जारी है। लेकिन प्रैक्टिस सेशन के दौरान का रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें पूर्व मुंबई कप्तान कैमरामैन बन गए हैं। वो 'डेडली ग्रुप' को फोटो लेने के लिए बेसब्र हो रहे हैं। मैच से पहले रोहित का ये अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है।

रोहित बने कैमरामैन, ली 'डेडली ग्रुप' की तस्वीर!

rohit sharma taking photo of gt ipl 2025

गुजरात टाइटंस के साथ आईपीएल में अपने दूसरे मैच से पहले मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा फुल मस्ती के मूड में दिखे। दरअसल, रोहित मैच (Rohit Sharma) से पहले मैदान पर प्रैक्टिस के लिए उतरे थे। जहां पर खिलाड़ी को जब अपनी प्रैक्टिस से समय मिला, तो वो कैमरामैन बन गए। सामने जब दिग्गज दिखे, तो रोहित बेसब्र होकर फोटो खींचने लगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित फोटो खींचने के लिए उत्साहित दिख रहे हैं।

वो कहते हैं कि डेडली ग्रुप एक साथ है, मुझे ये तस्वीर खींचनी है। आशीष नेहरा, सत्यजीत पूरब, पार्थिव पटेल और विक्रम सोलंकी एक साथ है। जिसके बाद वो फोटो क्लिक करते हैं और फिर डेडली ग्रुप से मिलने पहुंचते हैं। रोहित गुजरात के हेड कोच आशीष नेहरा, टीम मैनेजर सत्यजीत परब, असिस्टेंट कोच पार्थिव पटेल, जीटी डायरेक्ट ऑफ क्रिकेट विक्रम सोलंकी से मिलते हैं। 

डेडली ग्रुप ने रोहित को किस बात की दी बधाई

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) फोटो क्लिक करने के बाद जब आशीष नेहरा, टीम मैनेजर सत्यजीत परब, असिस्टेंट कोच पार्थिव पटेल और विक्रम सोलंकी से मिले, तो उन्होंने रोहित शर्मा को गले लगाकर चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की बधाई दी है। रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी, टी-20 विश्वकप जीता है। वहीं, वो वनडे विश्वकप 2023 के फाइनल तक भी टीम को ले जा चुके हैं। साथ ही उन्होंने मुंबई को 5 बार आईपीएल चैंपियन बनाया है। 

पहले मैच में जीरो पर आउट हुए थे रोहित

मुंबई इंडियंस के पहले मैच में चेन्नई सुपर किग्स के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जीरो पर आउट हो गए थे। रोहित ने 4 गेंदों का सामना किया था, लेकिन वो रन बनाने में असफल रहे थे। जिसके बाद खलील अहमद ने खिलाड़ी को शिवम दुबे के हाथों कैच आउट कराया था। रोहित शर्मा पिछले काफी समय से रन न बना पाने को लेकर आलोचनाओं से घिरे हुए हैं। सोशल मीडिया पर उनके अनियमित खेल को लेकर काफी ट्रोलिंग भी हो रही है।

देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें- GT vs MI: पिछले मैच के विलेन को बाहर कर इस विदेशी पर दांव खेलेंगे शुभमन गिल, मुंबई इंडियंस के खिलाफ ऐसी होगी प्लेइंग-XI

GT vs MI Rohit Sharma IPL 2025