GT vs MI: पिछले मैच के विलेन को बाहर कर इस विदेशी पर दांव खेलेंगे शुभमन गिल, मुंबई इंडियंस के खिलाफ ऐसी होगी प्लेइंग-XI

Published - 28 Mar 2025, 01:44 PM

MI vs GT (1)

एक बार की आईपीएल चैंपियन गुजरात टाइटंस का मुकाबला पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस (GT vs MI) से होगा। दोनों टीमें शनिवार को इस भिड़ंत में एक-दूसरे से भिड़ेगी। गुजरात और मुंबई दोनों ने आईपीएल 2025 की शुरुआत हार के साथ की। ऐसे में शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या दूसरे मैच में अपना खाता खोलने के इरादे से मैदान में उतरेंगे। लेकिन उससे पहले आइए जानते हैं कि GT vs MI मैच के लिए गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है और इसमें क्या बदलाव किए जाने की संभावना है।

ये खिलाड़ी निभाएंगे सलामी ऑपनर्स की भूमिका!

shubman gill

मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात टाइटंस (GT vs MI) की ओर से ओपनिंग के लिए कप्तान शुभमन गिल आ सकते हैं। पंजाब किंग्स के साथ खेले गए मुकाबले में वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे। लेकिन 200 से भी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर उन्होंने 14 गेंदों में 33 रन बनाए थे। अगले मैच में तूफ़ानी पारी खेल वह शानदार वापसी करने की कोशिश करेंगे। उनका साथ देने के लिए मैदान पर साई सुदर्शन उतर सकते हैं, जिन्होंने पिछले मैच में 41 गेंदों में 74 रन जड़कर टीम को जीत दिलाने का प्रयास किया था। एक बार फिर वह इसी लय के साथ बल्लेबाजी करना चाहेंगे।

मिडिल ऑर्डर की इन खिलाड़ियों पर होगी जिम्मेदारी

GT vs MI मैच में गुजरात टाइटंस के लिए तीसरे नंबर पर धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर उतर सकते हैं। पिछले मैच में उन्होंने 54 रन की पारी खेल सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। पंजाब किंग्स के खिलाफ 46 रन बनाने वाले शेरफेन रदरफोर्ड को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है। पांचवें नंबर पर धाकड़ खिलाड़ी राहुल तेवतिया के आने की संभावना है। हालांकि, पिछले मैच में वह तीन रन ही बना सके थे। फिनिशर की भूमिका में शाहरुख खान और अरशद खान नजर आ सकते हैं।

ऐसा नजर आ सकता है गेंदबाजी विभाग

अंत में बात की जाए गुजरात टाइटंस के गेंदबाजी विभाग की तो इसमें साई किशोर, राशिद खान, कगिसो रबाडा और मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है। हालांकि, अरशद खान भी गेंदबाजी करती नजर आ सकते हैं। उनके अलावा तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज और कगिसो रबाडा के कंधों पर होगी। जबकि स्पिनर की भूमिका साई किशिर, राशिद खान और ग्लेन फिलिप्स निभा सकते हैं।

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग-XI: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, ग्लेन फिलिप्स, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, साई किशोर, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज।

इम्पैक्ट प्लेयर: शेरफेन रदरफोर्ड

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में अच्छे प्रदर्शन का इस होनहार खिलाड़ी को मिलेगा बड़ा फायदा, टीम इंडिया में जल्द हो सकती है वापसी

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन का शार्दूल ठाकुर को मिलेगा बड़ा इनाम, इस सिरीज़ के लिए मिल सकता है भारतीय टीम में मौका!

Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर

GET IT ON Google Play