IPL 2025 में अच्छे प्रदर्शन का इस होनहार खिलाड़ी को मिलेगा बड़ा फायदा, टीम इंडिया में जल्द हो सकती है वापसी
Published - 28 Mar 2025, 08:15 AM

Table of Contents
IPL 2025 : आईपीएल 2025 में कई खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए मैच में भी एक ऐसे ही खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। अब इस खिलाड़ी को इस शानदार प्रदर्शन का इनाम टीम इंडिया में वापसी के तौर पर मिल सकता है। इस बात की पूरी संभावना है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यह खिलाड़ी की वापसी हो सकती है। अब आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी।
IPL 2025 में अच्छे प्रदर्शन से चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/30/98MQNFhE07J6JiCEKS4T.png)
बता दें कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) के तुरंत बाद भारत इंग्लैंड का दौरा करेगा, जहां वह इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाला है। पहला मैच 20 जून को खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज के लिए शार्दुल ठाकुर की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। जिन्होंने हाल ही में आईपीएल 2025 में एलएसजी बनाम एसआरएच मैच में लखनऊ के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन किया था। उन्होंने एलएसजी के लिए कुल 4 विकेट लिए थे। ऐसे में अगर वह आने वाले समय में भी इसी प्रदर्शन को जारी रखते हैं तो वह भारत की टीम में हो सकते हैं।
शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया में वापसी कर सकते !
मालूम हो कि शार्दुल ठाकुर ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उसके कारण उन्हें भारत के लिए मौका नहीं मिला। उसके बाद वे चोटिल भी हुए। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी, पहले उन्होंने घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बाद आईपीएल 2025 (IPL 2025) में उनकी गेंद से कहर देखने को मिल रहा है। अब तक वे दो मैचों में 6 विकेट ले चुके हैं। साथ ही वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में भी सबसे ऊपर हैं। इतना ही नहीं रणजी ट्रॉफी में भी उनका अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है, जो उन्हें भारत वापसी का टिकट दिला सकता है
रणजी में भी उन्होंने कहर बरपाया
शार्दुल ठाकुर ने 9 रणजी मैच खेले और 18 पारियों में 35 विकेट लिए। उन्होंने एक बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया। बल्लेबाजी में उन्होंने 12 पारियों में 88 की स्ट्राइक रेट से कुल 505 रन बनाए। उन्होंने 54 चौके और 14 छक्के भी लगाए। इतने शानदार प्रदर्शन के बाद शार्दुल को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका न मिलना हैरानी की बात हो सकती है।
Tagged:
Shardul Thakur team india IPL 2025