आ गई केएल राहुल के IPL 2025 में कमबैक की तारीख, इस खतरनाक टीम के खिलाफ करेंगे टूर्नामेंट की शुरुआत
Published - 28 Mar 2025, 06:34 AM

Table of Contents
विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इस बार दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा हैं। लेकिन दिल्ली के पहले मैच में खिलाड़ी टीम के साथ नहीं थे। हालांकि, वो मैच दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी ओवर में रोमाचंक तरह से जीत लिया था। लेकिन फैंस केएल की वापसी को लेकर काफी उत्साहित हैं, तो अब केएल राहुल कब दिल्ली कैपिटल्स के साथ मैदान पर उतरेंगे? इसकी तारीख सामने आ चुकी है। खिलाड़ी टूर्नामेंट की सबसे खतरनाक टीम के खिलाफ दिल्ली के लिए अपना पहला मैच खेलने दिखाई देंगे।
इस मैच से केएल करेंगे वापसी
केएल राहुल (KL Rahul)आईपीएल 2025 के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा नहीं थे। लेकिन अब बताया जा रहा है कि वो दिल्ली कैपिटल्स के दूसरे मैच में टीम का हिस्सा होंगे। दिल्ली कैपिटल्स को अब अपना अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेलना है। ये मैच 30 मार्च को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। केएल अपनी फैमिली के साथ थोड़ा समय बीताने के बाद मैच से पहले ही टीम के साथ जुड़ेंगे। फैंस केएल का दिल्ली टीम में खेलता देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।
पिता बनने के बाद केएल खेलेंगे पहला मैच
केएल राहुल (KL Rahul) हाल ही में पिता बने हैं। 24 मार्च को एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने एक नन्ही परी को जन्म दिया है। पिता बनने के बाद केएल अपने परिवार के साथ हैं। लेकिन फैमिली के साथ थोडा़ समय बीताने के बाद केएल दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ेंगे। खिलाड़ी को फ्रैंचाइजी ने 14 करोड़ की बड़ी कीमत के साथ अपने साथ जोड़ा है। पहले केएल राहुल के कप्तान बनने की काफी चर्चा थी। लेकिन अब दिल्ली की कमान ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल के हाथ में है।
दिल्ली ने आखिरी ओवर में जीता हारा हुआ मैच
केएल राहुल (KL Rahul) 24 मार्च को पिता बने, तो इसी दिन दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 में अपना पहला मैच खेला। मैच की बात करें, तो दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। लखनऊ टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रन बना डाले थे। फिर दिल्ली टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी। पारी में नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। आलम ये रहा कि पारी खत्म होने में महज एक विकेट बाकी था, लेकिन क्रीज पर आशुतोष शर्मा मौजूद थे।
जिन्होंने आखिरी के ओवर्स में ताबड़तोड़ पारी खेली और दिल्ली को 3 गेंदें बाकी रहते ही एक विकेट से जीत दिला दी। हालांकि, अब दिल्ली का सामना सनराइजर्स के साथ होना है। एसआरएच ने अपने पहले मैच में आईपीएल का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था। लेकिन दूसरे मैच में फ्रैंचाइजी लखनऊ से आगे 5 विकेट से हारकर ये मैच खेलने आ रही है, जोकि 30 मार्च को खेला जाएगा। इस मैच में केएल (KL Rahul) को वापसी करनी है।
ये भी पढ़ें- पिता बनते ही केएल राहुल का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में प्रमोशन, अब सालाना BCCI से लेंगे इतने करोड़
Tagged:
kl rahul IPL 2025 Delhi Capitals