IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन का शार्दूल ठाकुर को मिलेगा बड़ा इनाम, इस सिरीज़ के लिए मिल सकता है भारतीय टीम में मौका!
Published - 28 Mar 2025, 08:40 AM | Updated - 28 Mar 2025, 08:41 AM

Table of Contents
Shardul Thakur : आईपीएल 2025 में हर किसी की जुबान पर एक ही नाम है। वो नाम है शार्दुल ठाकुर। इस खिलाड़ी ने इंडियन प्रीमियर लीग के 7वें SRH vs LSG मैच में गेंद से धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने SRH की खतरनाक बैटिंग लाइन के खिलाफ 4 अहम विकेट चटकाए। इससे पहले उन्होंने दिल्ली के खिलाफ भी दो विकेट चटकाए थे। इतने खतरनाक प्रदर्शन के बाद वो पर्पल कैप होल्डर बन गए हैं। आईपीएल में इस बेहतरीन बॉलिंग की बदौलत ही वो टीम इंडिया में भी वापसी कर सकते हैं। वो किस सीरीज में वापसी कर सकते हैं? आइए जानते हैं
इस सीरीज में टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं Shardul Thakur!
शानदार प्रदर्शन के बाद शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) इस समय चर्चा में हैं। लेकिन आपको बता दें कि उनका यह शानदार प्रदर्शन सिर्फ आईपीएल में ही नहीं बल्कि घरेलू टूर्नामेंट में भी देखने को मिला। सैयद मुश्ताक अली हो, विजय हजारे हो या फिर रणजी, सभी में उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया। सैयद मुश्ताक अली में उन्होंने 9 मैचों में 10 की इकॉनमी से 15 विकेट लिए। इस दौरान शार्दुल ने 25 रन देकर 4 विकेट लेकर बेहतरीन प्रदर्शन किया। विजय हजारे में उन्होंने सिर्फ 7 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 6 की इकॉनमी से 10 विकेट लिए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर 3 विकेट लेना रहा।
घरेलू क्रिकेट में मचाया तहलका
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)ने रणजी ट्रॉफी में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाया। ठाकुर ने 9 रणजी मैच खेले और 18 पारियों में 35 विकेट लिए। उन्होंने एक बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी किया। बल्लेबाजी में उन्होंने 12 पारियों में 88 की स्ट्राइक रेट से कुल 505 रन बनाए. उन्होंने 54 चौके और 14 छक्के भी लगाए. इसके बाद आईपीएल 2025 में भी उनका कहर जारी है. इसीलिए इतने तूफानी प्रदर्शन के बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी तय लग रही है. आधी संभावना है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की टीम का हिस्सा हो सकते हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी
गौरतलब है कि आईपीएल 2025 के तुरंत बाद इंग्लैंड दौरा शुरू हो जाएगा। इस दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)जगह बना सकते हैं। मालूम हो कि शार्दुल ने भारत के लिए आखिरी मैच दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। उसके बाद से उन्हें मौका नहीं मिला है। लेकिन अब वह वापसी कर सकते हैं।
Tagged:
Ind vs Eng india vs england team india Shardul Thakur