5 कारण जिसकी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स ने चेतेश्वर पुजारा को खरीदा

author-image
Jr. Staff
New Update
Cheteshwar Pujara

IPL 2021 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को 50 लाख रुपये में क्या खरीदा। हर क्रिकेट विश्षलेशक ने उनकी  इस बोली पर प्रतिक्रिया दर्ज कराई। बहुत सारे क्रिकेट विशलेषको ने कहा की सिर्फ पैसा खर्च करना बड़ी बात नहीं है बल्कि किस खिलाड़ी को चुनना है यह महत्वपूर्ण बात है।

आपको बता दें कि, आईपीएल की टी-20 फॉर्मेट क्रिकेट लीग, एक फाटाफट क्रिकेट लीग है, तो जाहिर सी बात है इस फटाकट क्रिकेट लीग की नीलामी में धुआधार बल्लेबजों पर पानी की तरह पैसा बह रहा था। जिसकी एक बड़ी मिसाल क्रिस मॉरिस पर राजस्थान द्वारा 16.25 करोड़ रुपये रहे। लेकिन हम आपको वो 5 वजह बताएंगें जिसकी वजह से चेन्नई ने टेस्ट स्पेशलिस्ट ‘चेतेश्वर पुजारा’ (Cheteshwar Pujara) को 50 लाख रुपये देकर अपने पाले में खड़ा किया।

चेन्नई ने Cheteshwar Pujara को दिया सम्मान

चेतेश्वर पुजारा

आईपीएल 2021 की नीलामी में जब पुजारा का नंबर आया तो किसी भी फ्रेंचाईजी ने उनके नाम पर दांव नहीं खेला, अंत में चेन्नई सुपर किंग्स ने चेतेश्वर पुजारा को 50 लाख रुपये देकर उनके बेस प्राइज पर खरीदा।

पुजारा की नीलामी पर चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी ने एक बयान जारी कर कहा, "पुजारा भारतीय क्रिकेट के एक बड़े खिलड़ी है, इसलिए हमने उन्हें सम्मान देने के लिए नीलामी में खरीदा है।"

आपको बता दें, नीलामी के दौरान चेन्नई ने जब चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) पर दांव खेला तो पूरे हॉल में उनके सम्मान में तालियां बजने लगी थी। पुजारा को 7 साल बाद एक बार फिर आईपीएल में देख सभी फैंस काफी खुश हुए हैं।

पुजारा की मौजूदा फॉर्म

Cheteshwar Pujara

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) भले ही लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए बहुत ज्यादा ना खेल पाए हो, लेकिन टेस्ट क्रिकेट के वह दिग्गज बल्लेबाज हैं। हालांकि जिस अंदाज में पिछले कुछ समय से पुजारा खेलते हुए नजर आ रहे हैं, उसमें उनका फॉर्म काफी अच्छा नज़र आ रहा है, और उनके बल्ले की धार भी तेज़ होती दिख रही है।

हालांकि एक चर्चा का विषय टेस्ट और टी-20 फॉर्मेट के खेल की रफ्तार का भी हो सकता है। भारत के लिए पुजारा टेस्ट क्रिकेट में 6 हज़ार से  ज्यादा रन बना चुके हैं, इस वजह से उनके पास अच्छा खासा तजुर्बा है। जिस वजह से उनके पास एक मजबूत आत्मबल होगा जो चेन्नई के लिए मैदान पर परिस्थितियों को आसान बनाएंगा।

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन

Cheteshwar Pujara

आपको बता दें कि 2018 में अखिरी बार चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए देखा गया था। जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। उस ट्रॉफी में पुजारा ने 6 मैचों में 86.66 की उम्दा औसत से 260 बनाकर अपने आलोचकों का मुह बंद कर दिया था।

पुजारा ने इस ट्रॉफी में एक शतक और एक अर्धशतक भी ठोका था। पुजारा ने इस ट्रॉफी में 32 चौके और 2 छक्के लगाकर गेंदबाजों की लय बिगाड़ दी थी। सैय्यद मुश्ताक अली में उनका प्रदर्शन भी एक वजह रहा होगा चेन्नई को उनपर दावं खेलने लिए। अगर पुजारा अपना यह प्रदर्शन चेन्नई के लिए दोहरा देते हैं तो, आईपीएल 2021 में चेन्नई के बारे नियारे होना तय है।

युवा खिलाड़ियों के लिये मेंटर की भूमिका निभा सकते हैं

Cheteshwar Pujara

वैसे तो मौजूदा वक्त में चेन्नई की टीम में पुराने चावलों की भरमार हैं मतलब चेन्नई में अनुभवी खिलड़ियों की पूरी एक सेना है, लेकिन इसी टीम में कई सारे नए लड़कों को भी शामिल किया गया है। जैसे ऋतुराज गायकवाड़, श्री हरी निशांत, एन जगदीशन और भगत शर्मा जैसे युवा बल्लेबाज मौजूद है।

चेन्नई टीम में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) जैसे अनुभवी खिलड़ी की मौजूदगी में इन युवा खिलाड़ियों का आत्मबल बढ़ना तय है। स्लो खेलने को लेकर आलोचना की जाए, लेकिन यदि उनकी तकनीक बात की जाए तो मौजूदा सयम में उनकी एक अलग ही छाप है। ऐसे में युवा खिलाड़ी पुजारा से बहुत कुछ सीख सकते हैं, और मैदान पर चेन्नई के लिए दमदार प्रदर्शन से फायदा पहुचा सकते हैं।

एक छोर सभाल कर रखना

Cheteshwar Pujara

आपको बता कि चेन्नई टीम के घरेलू मैदान पर स्पिन गेंदबाजों को गजब का फायदा मिलता है, ऐसे में चेन्नई की टीम चाहेगी उनके पास कोई ऐसा बल्लेबाज हो जो एक छोर से दिवार की तरह खड़ा हो जाए।

चेन्नई के लिए यह भूमिका चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) बड़ी आसानी से निभा सकते है, क्योंकि भारत के लिए पुजारा टेस्ट क्रिकेट में 6 हज़ार से ज्यादा रन बना चुके हैं, इस वजह से उनके पास पिच पर जमे रहने का अच्छा खासा तजुर्बा है। यही कही ना कही एक वजह भी हो सकती है जिसके लिये चेन्नई ने पुजारा पर 50 लाख रुपये का दावं खेला है।

बात दें कि आईपीएल 2020 का सीजन चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए अच्छा नहीं रहा था और टीम प्वाइंट् टेबल में भी अखिरी पायदान पर लुढ़क गई। अब देखना यह होगा की आईपीएल 2021 के सीजन के में चेन्नई सुपरकिंग्स ‘टेस्ट स्पेश्लिस्ट चेतश्वर पुजारा’ जैसे बल्लेबाजो के दम पर धमाकेदार प्रदर्शन करती है या नहीं।

चेतेश्वर पुजारा चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2021