भारत के घरेलू सैशन की शुरुआत हो चुकी है। टी 20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी रोमांचक तरीके से आगे बढ़ रहा है। ये बहुत अच्छा मौका है, घरेलू खिलाड़ियों के लिए आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट पाने का। जी हां, आईपीएल 2021 के लिए नीलामी 11 फरवरी को होने वाली है।
इससे पहले यदि खिलाड़ी अपने अच्छे प्रदर्शन से फ्रेंचाइजी को आकर्षित करने में कामयाब होते हैं, तो उन्हें यकीनन आईपीएल 2021 में कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है। लेकिन इस वक्त घरेलू क्रिकेट खेल रहे कुछ अनुभवी व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका फॉर्म अच्छा नहीं है।
ऐसे में उन्हें आईपीएल 2021 में कॉन्ट्रैक्ट मिलना मुश्किल है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 4 अनुभवी व भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनके खराब फॉर्म के कारण उन्हें आईपीएल 2021 में कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिल सकेगा।
खराब फॉर्म के कारण 4 खिलाड़ी नहीं हासिल कर पाएंगे आईपीएल 2021 में कॉन्ट्रैक्ट
1- एस श्रीसंत
भारत की विश्व कप विजेता टीमों का हिस्सा रह चुके एस श्रीसंत सात साल का लंबा बैन झेलने के बाद क्रिकेट के मैदान पर लौट चुके हैं। श्रीसंत, केरल की टीम से सैयद अली मुश्ताक में गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं। मगर लंबे अंंतराल के बाद मैदान पर लौटे श्रीसंत की गेंदबाजी में वो स्पार्क नजर नहीं आ रहा है।
जी हां, अब तक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 3 मैच केरल के लिए खेले हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 3 विकेट लिए हैं। पहले मैच में उन्होंने 29 रन देकर 1 विकेट निकाला, दूसरे में 47 रन दिए मगर एक भी विकेट नहीं मिला और तीसरे मैच में उन्होंने 46 रन देकर दो विकेट निकाले।
कुल मिलाकर एस श्रीसंत का फॉर्म ऐसा नजर नहीं आ रहा है, जिसे देखकर कोई आईपीएल फ्रेंचाइजी 2021 ऑक्शन में उनपर दांव लगा सके और उन्हें खरीददार मिले। बता दें, श्रीसंत आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब, कोच्चि टस्कर्स केरल व राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं।