भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का दक्षिण अफ्रीका दौरा बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। हालांकि उनसे मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने अपने खराब ऑलराउंड प्रदर्शन से सभी को निराश किया। बतौर बल्लेबाज और गेंदबाज वह बुरी तरह फ्लॉप हुए। वहीं, अब हार्दिक पंड्या पर बड़ी गाज गिरी है। क्रिकेट बोर्ड ने उन पर बैन लगाने का फैसला किया है। आइए इस लेख के जरिए विस्तार में जानते हैं कि क्या है ये पूरा मामला....
हार्दिक पंड्या पर गिरी गाज
मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के लिए आईपीएल 2024 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। बतौर खिलाड़ी और कप्तान वह बुरी तरह फ्लॉप हुए, जिसकी वजह से उन्हें पिछले सीजन खूब जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। उनके नेतृत्व में मुंबई इंडियंस ने सीज़न का समापन अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर किया।
वहीं, अब हार्दिक पंड्या के लिए आईपीएल 2025 की शुरुआत भी अच्छी नहीं रहने वाली है। आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल ने उन्हें पहले मुकाबले के लिए बैन कर दिया है। अगले साल वह ओपनिंग मैच में बेंच गर्म करते हुए दिखाई देंगे।
इतने मैच का नहीं होंगे हिस्सा
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के अपने आखिरी लीग मैच में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने बहुत बड़ी गलती गई कर दी थी, जिसका खामियाजा हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को भरना पड़ रहा है। दरअसल, उनकी कप्तानी वाली टीम समय पर 20 ओवर नहीं फेंक पाई, जिसके कारण आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने नियमों के अनुसार कप्तान पर एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया। इसके अलावा हार्दिक पंड्या को 30 लाख रुपये का जुर्माना भी देना पड़ा। बता दें कि पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस ने तीसरी बार ऐसा किया था।
इस खिलाड़ी पर भी लगा था बैन
गौरतलब है कि आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल ने आईपीएल 2024 में सिर्फ हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ही नहीं बल्कि दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत पर भी बैन लगाया था। स्लो ओवर रेट की वजह से उन्हें एक मैच में बेंच पर बैठना पड़ा था। इनके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी एक मैच का प्रतिबंध झेलना पड़ा था। सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद उन्होंने बदसलूकी की थी।
इसकी जिसकी वजह से बोर्ड ने उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया। इसी के साथ बताते हुए चले कि 24 और 25 नवंबर्र को साउदी अरब में आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, डेविड वॉर्नर समेत कई धुरंधरों पर बोली लगाई जाएगी।