29 करोड़ में बिके पंत, तो IPL 2025 ऑक्शन में केएल ले गए 20 करोड़, CSK-KKR या LSG नहीं, बल्कि इस फ्रेंचाइजी ने लुटाया खजाना

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर मॉक ऑक्शन का आयोजन किया, जिसमें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी ने 29 करोड़ रुपए लूटा दिए। इस बीच केएल राहुल पर 20 करोड़ रुपए की बोली लगी।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rishabh Pant was sold for 29 crores then KL took 20 crores in IPL 2025 Mock auction not CSK-KKR or LSG this franchise looted the treasury

Rishabh Pant: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) के लिए क्रिकेट फैंस का उत्साह दिन-ब-दिन बढ़ता नजर आ रहा है। 24 और 25 नवंबर को साउदी अरब के जेद्दा में इसके लिए मंच सजाया जाएगा। इस बार कई धाकड़ खिलाड़ी नीलामी में उतरने वाले हैं। इससे पहले मॉक ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें खिलाड़ियों पर पैसों की बौछार हो रही है। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के पूर्व खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को खरीदने के लिए पंजाब किंग्स ने अपनी तिजोरी खाली कर दी। 

ऋषभ पंत के लिए पंजाब किंग्स ने खाली की तिजोरी

Rishabh Pant IPL Career: ऋषभ पंत का आईपीएल करियर

पूर्व भारतीय खिलाड़ी कृष्णम्माचारी ने अपने यूट्यूब चैनल पर आईपीएल 2025 मॉक ऑक्शन का आयोजन किया, जिसमें खिलाड़ियों को खरीदने के लिए फ्रेंचाईजियों ने अपनी तिजोरियां खाली कर दी। इस बीच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे। पंजाब किंग्स ने उन्हें खरीदने के लिए 29 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। 

साथ ही उन्हें टीम की कमान भी सौंपी गई। उनके अलावा और भी कई धुरंधर खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगी है। राजस्थान रॉयल्स के पूर्व खिलाड़ी जोस बटलर को अपने खेमे में शामिल करने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.50 करोड़ रुपए लुटाए। 

मेगा ऑक्शन में होगी पैसों की बरसात 

मॉक ऑक्शन में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कीमत देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उन्हें खरीदने के लिए टीमें खजाना लुटाने के लिए तैयार होगी। इस बीच पंजाब किंग्स भी ऋषभ पंत को अपनी टीम का हिस्सा बनाना चाहेगी।

शिखर धवन के संन्यास लेने के बाद फ्रेंचाईजी अपने नए कप्तान की तलाश में है। 27 वर्षीय खिलाड़ी के पास आईपीएल मे कप्तानी का काफी अनुभव है। लगभग तीन साल तक उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स टीम का प्रतिनिधित्व किया है। इसके अलावा बतौर बल्लेबाज भी वह कमाल का नजर आए हैं। 

चेन्नई सुपर किंग्स दिखा सकती है दिलचस्पी 

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को खरीदने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स भी दिलचस्पी दिखा सकती है। उन्हें खरीदने के लिए फ्रेंचाईजी करोड़ों रुपए लुटाने को तैयार होगी। पिछले कई समय से खबर आ रही है कि वह पांच बार चैंपियन टीम सीएसके का हिस्सा बन सकते हैं। बता दें कि उनके चेन्नई के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के साथ काफी अच्छे रिश्ते हैं। ऋषभ पंत ने 111 आईपीएल की 110 पारियों में 3284 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है। 

इन खिलाड़ियों पर भी लगी बड़ी बोली 

कृष्णम्माचारी श्रीकांत द्वारा आयोजित इस ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने केएल राहुल को खरीदने के लिए 20 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को दिल्ली कैपिटल्स ने 16 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया। चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स के पूर्व तेज गेंदबाज पर अर्शदीप सिंह 13 करोड़ रुपए का दांव खेला। गुजरात टाइटंस ने अपने पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर 11 करोड़ रुपए लुटाए।   

कृष्णम्माचारी श्रीकांत द्वारा आयोजित मॉक ऑक्शन में इन खिलाड़ियों पर लगी बड़ी बोली 

  • ऋषभ पंत - पंजाब किंग्स - 29 करोड़ रुपए
  • केएल राहुल - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 20 करोड़ रुपए
  • श्रेयस अय्यर - दिल्ली कैपिटल्स - 16 करोड़ रुपए
  • जोस बटलर - कोलकाता नाइट राइडर्स - 15.50 करोड़ रुपए
  • अर्शदीप सिंह - चेन्नई सुपर किंग्स - 13 करोड़ रुपए
  • मोहम्मद शमी - गुजरात टाइटंस - 11 करोड़ रुपए

यह भी पढ़ें: IPL 2025 की मेगा ऑक्शन में इन 3 पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा, तीनों पर किंग खान पानी की तरह बहा देंगे पैसा

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में खेल जाएगा ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, जय शाह को कानों-कान नहीं होगी खबर, मिलेंगे मिचेल स्टार्क से भी ज्यादा पैसे

rishabh pant kl rahul IPL 2025 Mega auction IPL 2025