IPL 2025 की मेगा ऑक्शन में इन 3 पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा, तीनों पर किंग खान पानी की तरह बहा देंगे पैसा

Published - 17 Nov 2024, 05:04 AM

IPL 2025 की मेगा ऑक्शन में इन 3 पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा, तीनों पर किंग खान पानी की तरह...
IPL 2025 की मेगा ऑक्शन में इन 3 पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा, तीनों पर किंग खान पानी की तरह बहा देंगे पैसा 

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में मेगा ऑक्शन होना है. जिसकी उलटी गिनती शुरु हो चुकी है. बीसीसीआई ने मेगा ऑक्शन की तारीखों का ऐलान कर दिया है. बता दें कि मेगा ऑक्शन 24-25 नवंबर को जेद्दा में होने जा रहा है. जिसमें 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस दौरान 3 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका पाकिस्तान से संबंध है. इन तीनों खिलाड़ियों पर पाकिस्तान में दिलों की धड़कन माने जाने वाले केकेआर के मालिक शाहरुख खान इन प्लेयर्स पर करोड़ों की बोली लगा सकते हैं.

1. सिकंदर रजा

सिकंदर रजा

पाकिस्तान के पूर्वोत्तर सियालकोट में जन्मे सिकंदर रंजा ने 11 साल की उम्र में अपने माता-पिता से कहा था कि वह एक लड़ाकू पायलट बनना चाहते हैं. लेकन, किस्मत कुछ और ही मजबूर था. वह एक सफल क्रिकेटर बन गए. पाकिस्तान में उन्हें मौके नहीं मिले तो उन्होंने जिमबाब्वे क्रिकेट टीम का दामन थाम लिया.रजा आईपीएल में पाकिस्तान संबंध होने के बावजूद भी भारत में क्रिकेट खेलते हैं. पिछल साल पंजाब किंग्स का हिस्सा थे. IPL 2025 से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया ऐसे में केकेआर की टीम इस अनुभवी ऑल राउंडर पर बड़ी बोली लगा सकती है.

2. अली खान

अली खान

इस लिस्ट में दूसरा नाम अमेरिका क्रिकेट टीम के लिए खेल रहे पाकिस्तानी खिलाड़ी अली खान है. पाकिस्तान में जन्मे और पले-बढ़े. वह 18 साल की उम्र में अपने माता-पिता के साथ अमेरिका चले गए, और ओहियो में बस गए। वह अमेरिका भर में विभिन्न निजी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंटों में नियमित रूप से भाग लेते थे. पिछले साल उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 में शानदार बॉलिंग कर खूब सुर्खिया बटोरी थी. केकेआर की टीम इस पाकिस्तानी खिलाड़ी पर भी मेगा ऑक्शन में बड़ा दाव खेल सकती है.

3. मोईन अली

मोईन अली
आखिरी नाम इंग्लिश ऑल राउंडर मोईन अली का है. मौजूदा समय में इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलते हैं. उनके बारे में बहुत कम लोगो को पता है कि उनका पाकिस्तान से गहरा रिश्ता है. बता दे कि मोईन अली का जन्म भले ही बर्मिंघम के स्पार्कहिल में हुआ था. वह पाकिस्तानी वंश से ताल्लुक रखते हैं उनके दादा मीरपुर, कश्मीर से इंग्लैंड चले गए थे.

जिसके बाद मोईन अली वहीं से क्रिकेट खेलना शुरु कर दिया था. वहीं आईपीएल में केकेआर और चेन्नई के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं. पिछले साल CSK का हिस्सा थे. लेकिन, फ्रेंचाइजी ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया है. रिपोर्ट् माने को शाहरुख खान अपने पुराने खिलाड़ी बड़ा दाव लगाकर 18वें सीजन में घर वापसी करा सकते हैं.

यह भी पढ़े: बांग्लादेश ODI दौरे के लिए 15 सदस्यीय नई-नवेली Team India का चयन! शुभमन गिल कप्तान, ये 7 खिलाड़ी पहली बार करेंगे विदेशी दौरा

Tagged:

Sikandar Raza Moeen Ali kkr IPL 2025 Mega auction
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.