भारतीय महिला टीम (Indian Women's Team) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने की तैयारी जुटी गई है। 5 दिसंबर से दोनों टीमों के बीच श्रृंखला का आगाज होगा। न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 2-1 से रौंदने के बाद भारत कंगारू टीम को भी मात देना चाहेगा। लेकिन उससे पहले आज हम आपको भारतीय महिला टीम के उस रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद ही किसी क्रिकेट फैन ने सोचा होगा। 50 ओवर के क्रिकेट में खिलाड़ियों ने धुआंधार बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को 400 के पार पहुंचाया....
भारतीय महिला टीम ने मचाया धमाल
भारतीय पुरुष टीम की तरह महिला टीम (Indian Women's Team) ने भी हाल के दिनों में अपने दमदार प्रदर्शन से फैंस के दिलों में जगह बनाई है। स्मृति मांधना, हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष समेत तमाम महिला खिलाड़ियों ने अपने उम्दा प्रदर्शन से पहचान हासिल की। इस बीच महिला अंडर 19 वन डे ट्रॉफी 2023 में महाराष्ट्र टीम की बल्लेबाजों के तूफानी प्रदर्शन ने सबका ध्यान खींचा। दरअसल, पिछले साल मेघालय के खिलाफ हुए एक मैच में महाराष्ट्र के बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की कुटाई कर टीम के स्कोर को 400 के पार पहुंचा दिया। इसमें अहम योगदान सलामी बल्लेबाज ईश्वरी अवसरे, के एन मुल्ला और भाविका अहिरे का रहा।
सलामी जोड़ी ने मचाया धमाल
पहले पारी में बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र की सलामी बल्लेबाज ईश्वरी अवसरे ने 109 गेंदों में 152 रन की मैच विनिंग पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 24 चौके और एक छक्का देखने को मिला। उनके अलावा दूसरी सलामी बल्लेबाज के एन मुल्ला ने 50 गेंदों में नौ चौकों की बदौलत 55 रन बनाए। महाराष्ट्र की सलामी जोड़ी के बीच पहले विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी हुई। के एन मुल्ला का विकेट गिर जाने के बाद बल्लेबाजी के लिए आई भाविका अहिरे के बल्ले ने भी तबाही मचाई और उन्होंने 82 गेंदों में 119 रन जड़े, जिसमें 18 चौके और एक छक्का शामिल है।
मेघालय के हाथ लगी हार
ईश्वरी अवसरे, के एन मुल्ला और भाविका अहिरे की तूफ़ानी पारी के बूते महाराष्ट्र ने 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 445 रन बनाए। किसी भी महिला टीम द्वारा 50 ओवर के क्रिकेट में इतने रन बनाना किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है। बता दें कि महिला वनडे इंटरनेशनल में सर्वोच्च स्कोर 499 रन है, जो न्यूजीलैंड की टीम ने बनाया था। इसके जवाब में मेघालय की पारी 23 ओवर में 87 रन पर ही सिमट गई, जिसके चलते उसको 358 रनों से बड़ी हार झेलनी पड़ी।