पंत या केएल नहीं, बल्कि IPL 2025 मेगा ऑक्शन में सबसे महंगा बिकेगा 13 साल का ये खिलाड़ी, सिर्फ बाउंड्री में करता है डील
Published - 17 Nov 2024, 09:37 AM

Table of Contents
IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है। ये नीलामी बाजार 24 और 25 नवंबर को दुबई में सजेगा। खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए खुद को रजिस्टर्ड भी करा लिया है। इस बार नीलामी में दिग्गज खिलाड़ियों के साथ युवा चेहरे भी दिखाई देंगे। इन युवाओं में सबसे चर्चित नाम 13 वर्षीय एक ऐसी खिलाड़ी है जिसने पॉपुलेरिटी में मामले में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और केएल राहुल (KL Rahul) को भी पीछे छोड़ दिया है। अभी से ऐसी खबरें आने लगी है कि इस खिलाड़ी पर मेगा ऑक्शन में करोड़ों की बोली लगती हुई नजर आ सकती है।
यह भी पढ़ेंः 3 शतक के बाद भी संजू सैमसन को टी20 से बाहर करेंगे गंभीर, खुद बयान देकर विकेटकीपर ने मचाई कलह, बताया क्यों
मेगा ऑक्शन की फाइनल लिस्ट में मिली इस खिलाड़ी को जगह
आईपीएल 2025 (PL 2025) के मेगा ऑक्शन में जिन खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट तैयार की है, उसमें 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav का नाम भी शामिल है। बिहार के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) इस ऑक्शन में शामिल होने वाले सबसे युवा खिलाड़ी होंगे जिनकी बेस प्राइज 30 लाख रूपये है। लिस्ट में 491वें स्थान पर काबिज बाएं हाथ के बल्लेबाज, अनकैप्ड बल्लेबाज कैटेगरी (UBA9) का हिस्सा हैं और उन्हें खिलाड़ियों के 68वें सेट में नामित किया गया था
कौन है वेभव सूर्यवंशी?
13 साल की वैभव सूर्यवंशी घरेलू क्रिकेट में बिहार के लिए खेलते हैं। उन्होंने 12 साल की उम्र में इसी साल अपना रणजी डेब्यू किया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सितंबर-अक्टूबर में आयोजित हुए अंडर-19 यूथ टेस्ट सीरीज के दौरान वैभव पहली बार सुर्खियों में आए थे। अपने पहले ही मैच में शतक ठोक कर इस खिलाड़ी ने सभी को प्रभावित किया था। हालिया फॉर्म को देखते हुए वैभव को इस साल होने वाले अंडर-19 एशिया कप के लिए टीम इंडिया में चुना गया है।
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में लगेगी करोड़ों की बोली
कम उम्र में ही वैभव बड़ा नाम कर चुके हैं। इस बार होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले उनका नाम चर्चा में है। अभी से ऐसा माना जा रहा है कि वैभव पर कई टीमें बड़ी बोली लगा सकती है। इस मामले में वह दिग्गज क्रिकेटर्स को टक्कर दे सकते हैं। ऑक्शन में जब पंत या राहुल जैसे खिलाड़ियों के बीच वैभव सूर्यवंशी के नाम की चर्चा होना भी तय है।
Tagged:
IPL 2025