New Update
Sanju Samson: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई. इस सीरीज को भारत ने 3-1 से जीत लिया. शुक्रवार को जोहान्सबर्ग में खेले गए आखिरी मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson) का जलवा देखने को मिला. उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 56 गेंदों में 109 रन जड़ दिए. इससे पहले इस सीरीज में जरबन में 107 रनों की पारी खेली. इस सीरीज में संजू ने 4 मैचों में 2 शतक जमा दिए है. जिसके बाद उन्होंने अपनी इस शानदार बल्लेबाजी के दम इन 3 खिलाड़ियों के टी20 करियर पर ग्रहण भी लगा दिया है, जिनकी वजह से कभी वो टीम इंडिया में अंदर बाहर हुआ करते थे या यूं कहें कि सौतेला व्यवहार झेलते थे।
1. ध्रुव जुरेल
टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को इस साल भारत के लिए टेस्ट और टी20 में डेब्यू करने का मौका मिला. इस दौरान जुरेल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के काफी प्रभावित किया. इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 63.33 की औसत से 190 रन बनाए. जबकि जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 में डेब्यू कोई खास नहीं रहा 2 मैचों में सिर्फ 6 रन ही बना सके. माना जा रहा था कि वह टी20 में भारत के लिए परमानेंट कीपर का रोल अदा कर सकते हैं. लेकिन, संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 3 शतक लगाकर उनके लिए मुश्किल पैदा कर दी है.
2. ऋषभ पंत
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई गई टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया. क्योंकि, वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से खेली जाने वाली 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए तैयारी कर रहे हैं. लेकिन, संजू सैमसन (Sanju Samson) से टी20 में जिस तरह की बल्लेबाजी की है. उससे देखने के बाद माना जा रहा है. पंत को वनडे और टेस्ट में मौका मिल सकता है. जबकि बीसीसीआई संजू को टी20 में परमानेंट खिलाने का प्लान बना सकती है.
3. जितेश शर्मा
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा का है. जिन्हें पिछले साल टी20 फॉर्म में भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था. भारत के लिए अभ तक 9 मुकाबले खेल चुके हैं. लेकिन, इन मौका का कोई खास लाभ नहीं उठा पाए. बता दें कि जितेश शर्मा ने धरेलू क्रिकेट और आईपीएल में काफी रन बनाए हैं. लेकिन, इंटरनेशनल क्रिकेट में मौका मिलने पर अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए. बता दें कि जितेश ने भारत के लिए 9 मैचों में 14.28 की खराब औसत से सिर्फ 100 रन बनाए हैं. ऐसे में बीसीसीआई उन्हें नजरअंदाज कर संजू सैमसन (Sanju Samson) को अपने फ्यूचर प्लान में शामिल कर सकती है.