Ben Stokes: इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच 4 मैच की वनडे सीरीज़ खेली जा रही है, जिसका तीसरा मुकाबला लंदन के ओवल मैदान पर खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने तूफानी पारी खेलकर कीवी गेंदबाज़ों के होश उड़ा दिए. बेन स्टोकेस ने एक साल पहले वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था लेकिन विश्व कप 2023 को देखते हुए उन्होंने संन्यास से यू-टर्न लिया. अब उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर कई रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया. विश्व कप 2023 से पहले उनका इस अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करना विरोधी टीम के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं.
182 रनों की ताबड़तोड़ पारी
बेन स्टोक्स (Ben Stokes)ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में 4 नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए कीवी गेंदबाज़ों का धागा खोल दिया. उन्होंने इस मैच में 124 गेंद में 182 रनों की पारी खेली. इस पारी में 15 चौके और 9 छक्के शामिल हैं. 182 रनों की पारी खेलने के बाद वह इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए. इससे पहले ये रिकॉर्ड जेसन रॉय के नाम था. उन्होंने इंग्लैंड की ओर से खेलते हुए वनडे में 180 रन बनाए थे. हालांकि बेन स्टोक्स ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया.
What a strike to bring up his 150 in ODIs.
Ben Stokes is on fire...!!! pic.twitter.com/QRQDN0j2gB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 13, 2023
इंग्लैंड ने जीता मुकाबला
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड ने डेविड मलान की 96 और बेन स्टोक्स की 182 रनों की पारी की बदौलत 10 विकेट खोकर 368 रन बनाए थे, जिसके जवाब में न्यूज़ीलैंड की टीम 187 रन पर ही सिमट गई. न्यूज़ीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन ग्लेन फिलिप्स ने बनाए. उन्होंने 72 रनों की की पारी खेली. इंग्लैंड ने इस मुकाबले को 181 रन के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया और 4 मैच की खेली जा रही सीरीज़ पर 2-1 की बढ़त हासिल की. बेन स्टोक्स की तूफानी पारी की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया.
बेहद ही शानदार करियर के मालिक हैं Ben Stokes
बेन स्टोक्स (Ben Stokes)ने 97 टेस्ट मैच खेलते हुए 36.41 की औसत के साथ 6117 रन बनाने के साथ-साथ 197 विकेट अपने नाम किया है. इसके अलावा 108 वनडे मैच में धाकड़ खिलाड़ी ने 3159 रन बनाने के साथ-साथ 74 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई है. वहीं 43 टी-20 मैच में उन्होंने 935 रन बनाने के अलावा 28 विकेट चटकाए हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा