6,6,6,6,6,6.... वनडे मुकाबले में बेन स्टोक्स का बवंडर, खेली 182 रन की ताबड़तोड़ पारी, लगाए 15 चौके 9 छक्के

Published - 19 Feb 2025, 09:50 AM

ben stokes

इंग्लैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज बेन स्टोक्स (Ben Stokes) क्रिकेट जगत के धाकड़ खिलाड़ियों में से एक हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से धूम मचाकर यह मुकाम हासिल किया। अपने 14 साल के लंबे करियर में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने कई यादगार पारियां खेली है। इस बीच उन्होंने न्यूजीलैंड के साथ खेले गए मुकाबले में 182 रन जड़कर ऐतिहासिक पारी खेली। उनके बल्ले से 15 चौके और नौ छक्के निकले।

बेन स्टोक्स के बल्ले ने उगली आग

ben stokes

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत सितंबर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ की थी। इसके बाद उन्होंने बल्ले और गेंद से धमाल मचाते हुए अपनी पहचान बनाई और अपना खौफ पैदा किया। इस दौरान उनके बल्ले से कई बेहतरीन पारियां भी देखने को मिली। भारत, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी खूंखार टीमों के खिलाफ तूफ़ानी प्रदर्शन कर बेन स्टोक्स ने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया। हालांकि, इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ देखने को मिला, जिसमें उन्होंने छक्के-चौकों की झड़ी लगाकर तहलका मचा दिया।

छक्के-चौकों की लगाई झड़ी

साल 2023 में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड दौरा किया था, जहां उसने चार मैच की टी20 और इतनी ही मैच की वनडे सीरीज खेली। 13 सितंबर को ओवल क्रिकेट स्टेडियम में हुए तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में कप्तान टॉम लेथम ने गेंदबाजी का चयन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स के शतक के बूते 367 रन का टारगेट सेट किया। उन्होंने 124 गेंदों में 15 चौकों और नौ छक्कों की बदौलत 182 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्हें डेविड मलान और कप्तान जोस बटलर का सहयोग मिला। इन दोनों खिलाड़ियों के साथ बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की क्रमशः 199 रन और 78 रनों की साझेदारी हुई।

इंग्लैंड के नाम लिखा दिया मैच

डेविड मलान ने 96 रन बनाए, जबकि जोस बटलर 38 रन बनाकर आउट हो गए। लियम लिविंगस्टोन ने 11 रन और मोईन अली ने 12 रन जड़े। जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई न्यूजीलैंड टीम की पारी 39 ओवर में 187 रनों पर सिमट गई और 181 रनों से हार झेली। ग्लेन फिलिप्स के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छी और बड़ी पारी नहीं खेल सका। इन्होंने 72 रनों का योगदान दिया।विल यंग, डेरील मिशेल, काइल जेमिसन, रचिन रवींद्र क्रमशः 12 रन, 17 रन, 14 रन और 28 रन की पारी खेलकर पवेलीयन लौट गए। इंग्लैंड के लिए लियम लिविंगस्टोन और क्रिस वोक्स ने तीन-तीन विकेट झटकी। रीस टॉपले ने दो सफलताएं हासिल की, जबकि मोईन अली और सैम करन ने 1-1 विकेट निकाली। इंग्लैंड की इस जीत के हीरो बेन स्टोक्स (Ben Stokes) रहे, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

यह भी पढ़ें: हरभजन सिंह से लेकर जहीर, रैना तक.. क्रिकेट दिग्गजों ने इन टीमों को बताया चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता, सबकी जुबां पर एक ही नाम

यह भी पढ़ें: शिखर धवन ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दिया ऐसा बयान, मोहम्मद शमी को नहीं आएगा पसंद, इस गेंदबाज को बताया बुमराह का असली रिप्लेसमेंट

Tagged:

Jonny Bairstow ben stokes jos buttler eng vs nz
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.