New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/08/BABvpcHDCqkBK5ftYNEA.png)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
कटक में इंग्लैंड टीम (IND vs ENG) भारत के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलने वाली है। रविवार को दोनों टीमें इस भिड़ंत के लिए आमने-सामने होगी। जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम को पहले मैच में चार विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में अब इंग्लैंड को सीरीज बचाने के लिए दूसरा मैच हर हाल में जीतना होगा। तो आइए जानते हैं कि इस करो या मरो मैच (IND vs ENG) के लिए इंग्लिश टीम की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?
इंग्लैंड (IND vs ENG) की ओर से ओपनिंग के लिए 28 वर्षीय बल्लेबाज फिल साल्ट आ सकते हैं। पहले मैच में उन्होंने 26 गेंदों में उन्होंने 43 रनों की पारी खेल टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। उनका साथ देने के लिए मैदान पर बेन डकेट का उतरना तय है। नागपुर वनडे मैच में उनके बल्ले से 29 गेंदों में 32 रन निकले। वहीं, अब दूसरे मैच में इन दोनों खिलाड़ियों से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
बात की जाए इंग्लैंड (IND vs ENG) के मिडिल ऑर्डर की तो इसमें कोई बदलाव होने की गुंजाइश नहीं है। हालांकि, अगर टीम को जीत दर्ज करनी है तो बल्लेबाजों को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। जोस बटलर और जेकब बेथल के अलावा कोई भी खिलाड़ी बड़ी और अच्छी पारी नहीं खेल सका था। इन दोनों खिलाड़ियों ने क्रमशः 52 रन और 51 रन बनाए थे। जबकि हैरी ब्रुक बिना खाता खोले पवेलीयन लौट गए। लियम लिविंगस्टोन 10 गेंदों में 5 रन बनाने में सफल रहे थे। अनुभवी बल्लेबाज जो रूट तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। पांचवें नंबर पर जोस बटलर और छठे नंबर पर जैकब बेथेल के आने की संभावना है। निचले क्रम में लियम लिविंगस्टोन और ब्राइडन कार्स मोर्चा संभाल सकते हैं।
दूसरे मैच (IND vs ENG) के लिए इंग्लैंड टीम अपने गेंदबाजी विभाग में बदलाव कर सकती है। साकिब महमूद की जगह प्लेइंग इलेवन में मार्क वुड को शामिल किया जा सकता है। पिछले मैच में वह टीम के लिए काफी महंगे साबित हुए थे। साकिब महमूद ने 7.05 के इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 6.4 ओवर में 47 रन खर्च किए और दो सफलताएं हासिल की थी। मार्क वुड के अलावा ब्राइडन कार्स और जोफ्रा आर्चर तेज गेंदबाजी करते नजर आएंगे। स्पिन गेंदबाजी के लिए कप्तान के लिए पास आदिल रशीद,जेकब बेथल, जो रूट और लियम लिविंगस्टोन का विकल्प होगा।
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग XI: बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4... मयंक अग्रवाल ने 429 गेंदों तक की बल्लेबाजी, 28 चौके-6 छक्के समेत जड़ डाले इतने रन
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6.... RCB के रजत पाटीदार का रणजी में कोहराम, 68 गेंद पर ही जड़ा शतक, लगाए 13 चौके 7 छक्के,