6,6,6,4,4,4... मयंक अग्रवाल ने 429 गेंदों तक की बल्लेबाजी, 28 चौके-6 छक्के समेत जड़ डाले इतने रन
Published - 07 Feb 2025, 10:02 AM

Table of Contents
Mayank Agarawal: रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला कर्नाटका और सौराष्ट्र के बीच खेला गया. इस खिताबी मुकाबले को सौराष्ट्र की टीम ने 4 विकेट से जीत लिया और रणजी की चमचमाती ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया. हालांकि, इस मुकाबले में कर्नाटका के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarawal) शानदार बल्लेबाजी की. मयंक ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया. इस दौरान उनके बल्ले से 28 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले.
Mayank Agarawal ने रणजी सेमीफाइनल में खेली इतिहासिक पारी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/07/Tkde6KHHPCoCYNMGmhlE.png)
मयंक अग्रवाल (Mayank Agarawal) को भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में मौके नहीं मिल रहे हो. लेकिन, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपनी धाक बनाई हुई है. पिछले साल फरवरी में रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला कर्नाटका और सौराष्ट्र के बीच खेला गया.इस मैच में कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarawal) यादगार पारी खेली. जिसे आज भी याद रखा जाता है.
बता दें कि मयंक अग्रवाल ने अपनी इस पारी में 429 गेंदों का सामना किया. जिसमें उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 249 कन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 28 चौके और 6 छक्के भी देखने को मिले. लेकिन, वह दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट हो गए नहीं तो वह अपना तिहरा शतक भी पूरा कर सकते थे.
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/07/NjRDzZNYqJu1UDvuIWB6.png)
सेमीफाइनल मुकाबले में दूसरी पारी में बनाई फिफ्टी
सेमीफाइनल मुकाबले में भले ही कर्नाटका की चीम को हार मिली हो. लेकिन, कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarawal) ने शानदार बल्लेबाजी का मुशायरा पेश किया. फैंस उनकी बल्लेबाजी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. पहली पारी में 249 रनों की पारी खेलने के बाद मयंक अग्रवाल का दूसरी पारी में भी जलवा देखने को मिला. अग्रवाल ने 64 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली.
सौराष्ट्र ने जीता रणजी का खिताब
रणजी ट्रॉफी 2023 में सौराष्ट्र की टीम ने सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाई. जहां उनका सामना बंगाल की टीम से हुआ. इस खिताबी मुकाबले में सौराष्ट्र ने बंगाल को नौ विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही यह टीम पिछले तीन सीजन में दूसरी बार चैंपियन बनने में सफल रही.
यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6.... RCB के रजत पाटीदार का रणजी में कोहराम, 68 गेंद पर ही जड़ा शतक, लगाए 13 चौके 7 छक्के
Tagged:
Ranji trophy Mayank Agarawal