6,6,6,6,6,6.... RCB के रजत पाटीदार का रणजी में कोहराम, 68 गेंद पर ही जड़ा शतक, लगाए 13 चौके 7 छक्के,
Published - 07 Feb 2025, 08:21 AM

Table of Contents
Rajat Patidar: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के लिए रॉयस चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपने सबसे विस्फोटक बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को रिटेन किया. जबकि फ्रेंचाइजी ने कप्तान फॉफ डुप्लेसिस और मोहम्मद सिराज जैसे नामचिन खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया. वहीं रजत पाटीदार को रिटन करना आईरसीबी के लिए 18वें सीजन में फायदेमंद साबित हो सकता है. क्योंकि, आईपीएल से पहले पाटीदार घरेलू क्रिकेट में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से गर्दा उड़ा रहे हैं. उन्होंने तूफानी बैटिंग करते हुए 102 गेंदों में 13 चौके और 7 छक्कों की मदद से इतने रन बना दिए.
Rajat Patidar ने रणजी में हरियाणा के खिलाफ खेली 159 रनों की पारी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/07/iGqTgAXvTfVzn6dQIxe5.png)
रणजी ट्रॉफी में हरियाणा और मध्य प्रदेश का आमना सामना हुआ. इस मुकाबले में रॉयस चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाड़ी रजत पाटीदार (Rajat Patidar) अपनी घरेलू टीम मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. पहली पारी में पाटीदार 15 रन बनाकर हर्षल पटेल का शिकार हो गए.
लेकिन, उन्होंने दूसरी पारी में सूद समेत बदला लिया. तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए पाटीदार का बल्ला जमकर गरजा. उन्होंने मात्र 102 गेंदें खेली. जिसमें उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 159 रन ठोक दिए.इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का भी देखने को मिला.
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/07/IBiMwloHWsxvOqnBu75p.png)
रजत पाटीदार से IPL 2025 में होगी बड़ी उम्मीदें
रजत पाटीदार (Rajat Patidar) से RCB के फैंस को बड़ी उम्मीदें होगी कि वह बड़ी बड़ी पारियां खेलकर टीम को उसका पहला टाइटल जीताए. बता दें कि पिछले साल पाटीदार का प्रदर्शन औसतन रहा. उन्होंने 15 मैचों में 30.38 की साधारण औसत से सिर्फ 395 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 5 फिफ्टी भी देखने को मिली.
MP vs HAR: कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
मध्य प्रदेश और हरियाणा के बीच खेले गए मुकाबले का कोई रिजल्ट नहीं निकला और यह मैच ड्रॉ पर ही छूट गया. बता कि मध्य प्रदेश ने पहले बैटिंग की और पहली पारी में 308 रनों पर सी सिमेट गई. जबकि हरियाणा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 410 रन बनाए और एमपी पर बढ़त ली. दूसकी पारी में मध्य प्रदेश ने 4 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए और चौथे दिन हरियाणा ऑल आउट नहीं कर सकी . दूसरी वजह से उन्हें दूसरी पारी में खेलने का मौका नहीं मिल सका.
यह भी पढ़े; इंग्लैंड सीरीज में खेल रहे 16 खिलाड़ी, इसमें से चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर निकाले जा रहे ये 2 प्लेयर
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर