IND vs ENG: दूसरे ODI के लिए रोहित ने किया प्लेइंग-XI का ऐलान!, यशस्वी समेत ये 3 खिलाड़ी बाहर, विराट पर बड़ी अपडेट
Published - 08 Feb 2025, 06:13 AM

Table of Contents
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा वनडे मैच (IND vs ENG) खेलने के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है। रविवार को कटक में दोनों टीमें इस भिड़ंत के लिए आमने-सामने होगी। रोहित शर्मा एंड कंपनी यह भिड़ंत जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने की कोशिश करेगी। लेकिन इससे पहले खबर आ रही है कि धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली टीम में वापसी के लिए फिट हो चुके हैं और दूसरे वनडे (IND vs ENG) में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इसके चलते भारतीय टीम प्रबंधन को अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना पड़ सकता है। तो चलिए जानते हैं कि विराट कोहली की वापसी की वजह से किस खिलाड़ी को अपनी जगह गंवानी पड़ेगी?
कौन करेगा ओपनिंग?
विराट कोहली की वापसी की वजह से भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को दूसरे वनडे से बाहर होना पड़ सकता है। उन्हें पहले मुकाबले में डेब्यू का मौका दिया गया था, लेकिन इसमें वह अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। ओपनिंग करते हुए उनके बल्ले से महज 15 रन निकले। टीम प्रबंधन उन्हें बाहर कर शुभमन गिल को पारी की शुरुआत करने के लिए भेज सकता है। नागपुर में खेले गए मैच में 87 रन की तूफ़ानी पारी खेल उन्होंने सभी को प्रभावित किया था। उनका साथ देने के लिए मैदानं पर कप्तान रोहित शर्मा का आना लगभग तय है। पिछले मैच में दो रन बनाकर आउट होने वाले इस खिलाड़ी का मकसद दूसरे वनडे (IND vs ENG) में बड़ी पारी खेलने का होगा।
मिडिल ऑर्डर में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका!
भारतीय टीम (IND vs ENG) की ओर से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली आ सकते हैं। घुटने की समस्या के कारण वह पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए थे। चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर को बल्लेबाजी के लिए भेजा जा सकता है। उनकी 36 गेंदों में 59 रनों की पारी ने भारत को पहले वनडे में जीत दर्ज करने में मदद की थी। पांचवें नंबर पर अक्षर पटेल उतर सकते हैं।
पिछले मैच में उन्हें ऊपर बल्लेबाजी के लिए प्रमोट किया गया था। कप्तान रोहित शर्मा का यह एक्सपेरिमेंट टीम के लिए फायदेमंद साबित हुआ। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वह एक बार फिर इस नंबर पर जलवा बिखेर सकते हैं। उनके बल्ले से 47 गेंदों मीन 52 रन निकले थे। छठे नंबर पर केएल राहुल बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं। पिछले मैच में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। वह 2 रन बनाकर आउट हो गए थे।
ऐसा होगा गेंदबाजी क्रम
अंत में नजर डाली जाए टीम इंडिया के गेंदबाजी क्रम की तो इसमें भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कुलदीप यादव की जगह वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। 33 वर्षीय स्पिनर ने टी20 सीरीज (IND vs ENG) में अपनी गेंदबाजी से दर्शकों को काफी प्रभावित किया था। उनके अलावा मोहम्मद शमी की जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है। अनुभवी तेज गेंदबाज पिछले मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। ऐसे में भारतीय टीम उनकी जगह अर्शदीप सिंह को आजमा सकते हैं। रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल टीम के स्पिनर होंगे। जबकि तेज गेंदबाजी के लिए अर्शदीप सिंह के अलावा हर्षित राणा और हार्दिक पंड्या का विकल्प उपलब्ध मौजूद होगा।
दूसरे वनडे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले इन 3 खिलाड़ियों ने अपनी फ्रेंचाईजियों को लगाया करोड़ों का चूना, लिस्ट में 2 भारतीय शामिल
यह भी पढ़ें: पहले ODI में जीत के बावजूद इन 2 खिलाड़ियों पर फूटा कोच गौतम गंभीर का गुस्सा, दूसरे वनडे से होंगे बाहर
Tagged:
yashasvi jaiswal Rohit Sharma Virat Kohli Ind vs Eng