'भारत की इतनी बेइज्जती मुझे शर्म आती है...', इंग्लैंड पर ही फूट पड़ा केविन पीटरसन का गुस्सा, खिलाड़ियों को जमकर सुनाई खरी खोटी

Published - 14 Feb 2025, 06:23 AM

ग्लैंड पर ही फूट पड़ा Kevin Pietersen का गुस्सा, अंग्रेजी खिलाड़ियों को जमकर सुनाई खरी खोटी
ग्लैंड पर ही फूट पड़ा Kevin Pietersen का गुस्सा, अंग्रेजी खिलाड़ियों को जमकर सुनाई खरी खोटी Photograph: (Google Images)

Kevin Pietersen: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले से पहले टीम इंडिया ने वीनिंग शॉ दिखा दिया है. जिसे मिनी ट्रेलर भी कहा जा सकता है. क्योंकि, इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा के बल्ले से रन निकले. दोनों खिलाड़ी लय प्राप्त कर चुके हैं. ऐसे में 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में बड़ा धमाका देखने को मिल सकता है. लेकिन, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड की टीम मुश्किल में दिख रही है. क्योंकि, इंग्लैंड को भारत से टी20 में 4-1 और वनडे सीरीज में 3-0 से हार मिली.. इस शर्मनाक हार के बाद पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) खुश नहीं. उन्होंने अपनी टीम को खरी-खोटी सुनाते हुए यह बड़ी प्रतिक्रिया दी.

भारत से हार के बाद Kevin Pietersen अपनी टीम पर बुरी तरह से बरसे

भारत से हार के बाद Kevin Pietersen अपनी टीम पर बुरी तरह से बरसे
भारत से हार के बाद Kevin Pietersen अपनी टीम पर बुरी तरह से बरसे Photograph: (Google Images)

इंग्लैंड के जोस बटलर की कप्तानी मिली हार के बाद सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. क्योंकि, इंग्लैंड ठीक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले फ्लॉप शॉ दिखाया. 40 साल के बाद भी इंग्लैंड के हाथ वनडे सीरीज में खाली है. भारतीय सरजमीं पर इंग्लैंड की टीम आज कोई वनडे सीरीज नहीं जीत पाई. फिलहाल, सीरीज जीतने की बात को छोड़ ही दीजिए. क्योंकि, हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से करारी शिकस्त मिली. जोस बटलर एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हुए. वहीं इस सीरीज में कॉमेंट्री कर रहे केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) अपनी टीम के पर ही भड़क गए. उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा,

''मैं काफी हैरान हूं कि जब मुझे यह पता लगा कि इंग्लैंड ने पहले मैच में अभ्यास नहीं किया तो मैं काफी आश्चर्यचकित यह रह गया.''

''आपको क्रिकेट मैच खेलने के पैसे मिलते हैं गोल्फ नहीं''

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) भारत से मिली हार के बाद काफी निराश है. हालांकि, हताश होने वाली बात भी है. उन्होंने इंग्लिश पर कटाक्ष करने में भी कोई कमी नहीं छोड़ी. उन्होंने गोल्फ खेलने पर भी इंग्लिश खिलाड़ियों की तांग खींचाई कर दी. पीटरसन ने कहा कि आप गोल्फ खेले उसका आनंद ले. लेकिन, आपको क्रिकेट खेलने के पैस मिलते हैं. पीटरसन ने डिज्नी-हॉटस्टार पर बातचीत के दौरान कहा कि,

''सच मैं आपको रन बनाने और क्रिकेट मैच जीतने के पैसे मिलते हैं. आपको गोल्फ खेलने के पैसा नहीं दिए जाते हैं. इस दौरे को गोल्फ नहीं क्रिकेट टूर के रूप में लेना चाहिए था.''

भारत को बदनाम करने पर हैरी ब्रूक पर भड़के पीटरसन

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज हैरी ब्रूक का प्रदर्शन भारत दौरे पर पर काफी निराशाजनक रहा. उनके बल्ले से रन नहीं निकले. उन्होंने अपनी कमी छिपाने के लिए भारत को बदनाम करन की कोशिश की. हैरी ब्रूक ने कोलकाता में खेले गए मैच को लेकर कहा था कि पॉल्यूशन काफी था. जिसकी वजह से गेंद दिखाई नहीं दे रही थी. जिस पर पीटरसन ने लताड़ लगाते हुए कहा,

''मुझे यह कहते हुए बड़ा दुख हो रहा है कि आप भारतीय परिस्थितियों में खेलकर भारत को बदनाम करने की कोशिश करते हैं. मैं उनके इस बयान से खुश नहीं हूं''.

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान पर गिरी ICC की गाज, इस वजह से शाहीन समेत इन 3 खिलाड़ियों को सुनाई खतरनाक सजा

Tagged:

jos buttler kevin pietersen Ind vs Eng
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.