जसप्रीत बुमराह को नहीं समझती BCCI कप्तान बनाने के लायक, किसी भी कीमत पर नहीं मिलेगी टेस्ट कमान
Published - 13 Jan 2025, 07:59 AM

Table of Contents
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का प्रदर्शन लाजवाब रहा था। कंगारू गेंदबाजों पर कहर बरपाते हुए उन्होंने अपनी करिश्माई गेंदबाजी की छाप छोड़ी। इस बीच उनके टेस्ट टीम इंडिया का कप्तान बनने के कयास लगाए जा रहे थे। रोहित शर्मा के बाद उन्हें इस पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। लेकिन हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को कप्तान बनाने के फैसले पर पुनर्विचार कर रहा है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा माजरा….
जसप्रीत बुमराह नहीं हैं कप्तान बनने के लायक?
भारत का हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरा बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम के फ्लॉप प्रदर्शन ने फैंस को काफी निराश किया। इसके बाद से ही रिपोर्ट्स आ रही है कि बीसीसीआई टेस्ट टीम इंडिया के लिए नए कप्तान की घोषणा कर सकती है। इस जिम्मेदारी के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम सबसे आगे था। लेकिन अब बीसीसीआई ने इस मामले पर पुनर्विचार करने का फैसला किया है। पीटीआई के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय बोर्ड उन्हें इस पद के लिए सही दावेदार नहीं मानते हैं।
इस वजह से नहीं बनाना चाहते कप्तान
इसमें कोई दोराय नहीं है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाजों में से एक हैं। लेकिन उनकी फिटनेस हमेशा से ही टीम के लिए चिंता का विषय रही है। इंजर्ड होने की वजह से उन्हें कई अहम मुकाबलों से बाहर रहना पड़ता है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भी लगातार चार मैच में गेंदबाजी करने के बाद सिडनी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को पीठ की समस्या से जूझना पड़ा था। लिहाजा, बीसीसीआई किसी ऐसे खिलाड़ी को कप्तानी नहीं सौंपना चाहेगा जो अनफिट होने के कारण अक्सर टीम से बाहर रहता हो।
चैंपियंस ट्रॉफी से हो सकते हैं बाहर
सिडनी टेस्ट में चोटिल हो जाने की वजह से जसप्रीत बुमराह को रिकवरी के लिए बेंगलुरू में स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन के लिए जाना पड़ा है। खबर है कि अपनी इस इंजरी की वजह से उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज से भी बाहर होना पड़ सकता है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की इस फिटनेस ने बीसीसीआई को उन्हें कप्तान बनाने के फैसले पर पुनर्विचार करने पर मजबूर कर दिया।
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल! केएल राहुल कप्तान तो श्रेयस अय्यर उपकप्तान
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर