फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) का जब दिन होता है तो वह गेंदबाजों को काफी दर्द देते हैं. जिसे भुला पाना किसी भी बॉलर के आसान नहीं होता है. फाफ डु प्लेसिस ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए चौथे मुकाबले में धमाकेदार बैटिंग करते हुए विपक्षी टीम को बैक फुट पर धकेल दिया.इस दौरान डु प्लेसिस ने 16 चौके और 3 छक्के की मदद से 185 रन ठोक दिए. जिसकी वजह से साउथ अफ्रीका ने इस करीबी मुकाबले को अंत में 40 रनों से जीत लिया.
Faf du Plessis ने खेली 185 रनों की तूफानी पारी
साल 2017 में फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) के बल्ले से श्रीलंका के खिलाफ एक धमाकेदार पारी देखने को मिली थी. तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए डु प्लेसिस ने गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया. मानों वह ड्रेसिंग रूम से ही सेट होकर आए हो. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नमूना पेश किया. इस दौरान डु प्लेसिस ने ने सिर्फ 141 गेंदों का सामना किया. जिसमें उनके बल्ले से 185 रनों की पारी देखने को मिली. उनकी इस पारी में बल्ले से 16 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले. इसी के साथ फाफ वनडे में अफ्रीका के लिए सर्वाधिक पारी खेलने वाले खिलाड़ियों में शामिल हो गए. यह उनका वनडे करियर की अब तक का हाईएस्ट स्कोर है.
Faf du Plessis खास क्लब में हुए शामिल, ऐसा करने वाले बूने दूसरे अफ्रीकन खिलाड़ी
फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने 185 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया. वह साउथ अफ्रीका के लिए इस प्रारूप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों की सूची शामिल हो गए. वह ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए. जबकि गैरी क्रिश्चियन पहले स्थान पर हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 1996 में 188 रन की पारी खेली थी. वहीं क्विंटन डी कॉक सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के मामले में तीसरे पायदान पर है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 178 बनाए थ.
साउथ अफ्रीका ने 40 रनों से श्रीलंका को चटाई धूल
साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो इस मैच में मेजबान टीम अफ्रीका ने पहले बैटिंग की और निर्धारित 50 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 367 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए. वहीं जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम पूरे 50 ओवर्स भी नहीं खेल सकी और 48.1 में 327 रन बनाकर आल आउट हो गई. इसी के साथ अफ्रीका ने इस मैच को अंत में 40 रनों से जीत लिया.