इन 3 फ्रेंचाइजियों ने एक साथ किया अपने नए कप्तान का ऐलान! 2 तो संन्यास की उम्र में IPL 2025 में करेंगे कैप्टेंसी

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 18वें सीजन के लिए सभी 10 टीमें पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. इसी बीच 3 फ्रेंचाइजियों ने अपने कप्तानों के नाम पर लगभग मुहर लगा दी है. इनमें दो नाम ऐसे हैं जो संन्यास की उम्र में कैप्टेंसी करते हुए नजर आने वाले हैं.....

author-image
Rubin Ahmad
New Update
These 3 franchises announced their new captains together 2 of them will captain IPL 2025 at the age of retirement

इन 3 फ्रेंचाइजियों ने एक साथ किया अपने नए कप्तान का ऐलान, 2 तो संन्यास की उम्र में IPL 2025 में करेंगे कैप्टेंसी Photograph: ( Google Images )

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 18वें सीजन के लिए सभी 10 टीमें पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. फैंस को हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल में फुल मजा आने वाला है. मेगा ऑक्शन में कई युवा खिलाड़ियों को खरीदा गया है जो चौके-छक्कों के जरिए क्रिकेट प्रेमियों का खूब एंटरटेनमेंट करेंगे. उससे पहले आईपीएल की 3 टीमों ने कप्तान को लेकर अपनी कमर कस ली है. लगभग कप्तान का नाम फाइनल कर लिया है गया है. दिलचस्प बात यह कि 2 बूढ़े खिलाड़ी संन्यास लेने की उम्र में कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. आइए जानते उन प्लेयर्स के बारे में....

IPL 2025 में संन्यास लेने की उम्र में कप्तानी कर सकते हैं ये 2 बूढ़े खिलाड़ी

IPL 2025 में संन्यास लेने की उम्र में कप्तानी कर सकते हैं ये 2 बूढ़े खिलाड़ी
IPL 2025 में संन्यास लेने की उम्र में कप्तानी कर सकते हैं ये 2 बूढ़े खिलाड़ी Photograph: (Google Images)

1. फाफ डु प्लेसिस

साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (faf du plessis) को आईपीएल 2025 से पहले आरसीबी ने रिलीज कर दिया. उन्हें मेगा ऑक्शन में फाफ को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने बेस प्राइज 2 करोड़ पर खरीद लिया. उनकी इस खरीद के पीछे फ्रेंचाइजी की सोच यह रही होगी कि ऋषभ के रिलीज किए जाने के बाद फाफ को दिल्ली का कप्तान बनाया जा सकता है. बता दें कि फाफ डु प्लेसिस आईपीएल में खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों में एक हैं. उनकी 40 वर्ष की हो चुकी है. लेकिन, फॉफ अपनी फिटनेस के चलते DC के कप्तान बनने की रेस में फेवरेट बने हुए हैं. उनके पास कप्तानी का काफी अनुभव है. दिल्ली उन्हें 18वें सीजन में अपने कप्तान चुन सकती है.   

2. अजिंक्य रहाणे

भारतीय खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे. लेकिन, आईपीएल 2025 से पहले 36 वर्षीय अजिंक्य रहाणे को सीएसके की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया. लेकिन, पहले राउंड में अनसोल्ड रहने के बाद दूसरे राउंड में केकेआर की टीम ने रहाणे को उनके बेस प्राइज यानी 75 लाख में खरीद लिया. 18वें सीजन से पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि श्रेयस अय्यर के बाद केकेआर रहाणे को कप्तान बना सकती है. राहणे टीम इंडिया के लिए कप्तानी कर चुके हैं. जबकि घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए कप्तान करते हैं. 

3. श्रेयस अय्यर

इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का नाम शामिल है. मेगा ऑक्शन में पिछले साल केकेआर को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को बड़ी कीमत मिली है. बता दें कि पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.7 करोड़ रुपये में खरीदा है जो आईपीएल में मिलने वाली सबसे बड़ी कीमत में से एक हैं. अय्यर 30 साल के है और प्रीती जिंटा उन्हें शिखर धवन के बाद कप्तान बना सकती है. आगामी सीजन से पहले उनके नाम पर मोहर लग सकती है. 

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।

यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर किये गए रवींद्र जडेजा!, तो दिग्गज को आया गुस्सा, सीधा संन्यास लेने का किया फैसला

ajinkya rahane Faf De Plessis Delhi Capitals kkr PBKS IPL 2025