वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल! केएल राहुल कप्तान तो श्रेयस अय्यर उपकप्तान
Published - 11 Jan 2025, 10:59 AM

टीम इंंडिया (Team India) को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के साथ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है. जिसकी तैयारी पूरी तरह से हो चुकी है. वहीं आने वाले दिनों में वेस्टइंडीज की टीम को भारत दौरे पर आना है. भारतीय टीम को अपने घर में कैबरियाई टीम के साथ 3 मैचों की एकदिवसयी सीरीज खेलनी है.
जिसमें नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है. जिसमें केएल राहुल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. वहीं श्रेयस अय्यर को उपकप्तान चुना जा सकता है. इन दोनों की कप्तानी में कई युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम में चांस मिल सकता है. आइए इस सीरीज से पहले भारत की संभावित स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं...
Team India को मिल सकता है नया कप्तान- उपकप्तान
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/11/4NYBW3VtsPQDeICPgWSe.png)
फ्यूचर टूल प्लान (FTP) के मुताबिक वेस्टइंडीज की टीम से अलग साल भारत के दौरे पर आना है. इस दौरान भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज की शुरुआत सितंबर-अक्टूबर में हो सकती है. इस दौरे के लिए बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर रोहित शर्मा को आराम दे सकते हैं.
ऐसे में सिलेक्टर्स केएल राहुल को कप्तान बना सकते हैं. उन्होंने इससे पहले भारत के लिए कई मौकों पर कैप्टेंसी की है. वहीं लंबे समय से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर को उपकप्तान के रूप में स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. दोनों खिलाड़ी कप्तान के रूप में पूरी तरह परिपक्व है. आईपीएल में कप्तानी कर चुके हैं. नेशनल ड्यूटी पर भी इस रोल को बखूबी निभा सकते हैं.
इन युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है चांस
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली कई खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है. टी20 में अपनी बल्लेबाजी से छाप छोड़ने वाले अभिषेक शर्मा को बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना जा सकता है. वहीं जायसवाल को आराम दिया जाता है तो ऋतुराज गायकवाड़ को चांस मिल सकता है. उन्हें लंबे समय से टीम में शामिल किए जाने की मांग उठ रही है.
इनके अलवा ईशान किशन (विकेटकीपर) पर सभी निगाहें रहने वाली है जो लंबे सयम से टीम इंंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं है. लेकिन, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया है. सिलेक्टर्स ऐसे में उनकी वापसी पर विचार कर सकते हैं. वहीं यान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, आकाश दीप, आवेश खान और वरूण चक्रवर्ती को भी वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान में खेलते हुए देखा जा सकता है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India का संभावित 15 सदस्यी स्क्वाड:
अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, देवदत्त पडिक्कल, साई सदर्शन, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान) ध्रुव जुरेल, (विकेटकीपर) , ईशान किशन, (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, आकाश दीप, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरूण चक्रवर्ती
यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6,6...., धोनी के बल्ले ने मचाई ताबाही, मात्र 25 गेंदों पर कूटे 120 रन, चौके-छक्कों की लगाई झड़ी
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर