हरभजन सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी टीम इंडिया, केएल-जडेजा को किया बाहर, तो चहल को 15 में किया शामिल

Harbhajan Singh: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीमों की घोषणा की प्रक्रिया जारी है। टूर्नामेंट के लिए अब तक पांच टीमों का ऐलान हो चुका है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की प्रतिबद्धताओं के कारण बीसीसीआई ने आईसीसी से कुछ दिनों का समय मांगा है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Harbhajan Singh selected Team India for Champions Trophy 2025 left out KL-Jadeja and included Chahal in 15-1

Harbhajan Singh: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) के लिए टीमों की घोषणा की प्रक्रिया जारी है। टूर्नामेंट के लिए अब तक पांच टीमों का ऐलान हो चुका है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की प्रतिबद्धताओं के कारण बीसीसीआई ने आईसीसी से कुछ दिनों का समय मांगा है। लेकिन इससे पहले हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी बेस्ट टीम का चयन किया है, जिसमें केएल राहुल और रवींद्र जडेजा को नजरअंदाज कर उन्होंने बड़ा फैसला लिया। 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हरभजन सिंह ने किया टीम का ऐलान

Harbhajan Singh ने मेलबर्न टेस्ट पहले दिया बड़ा बयान 

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी अपनी टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में सौंपी है। भारत के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 गंवा देने के बाद से वह कप्तानी को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। जहां कुछ भारतीय दिग्गजों ने उन्हें यह पद छोड़कर संन्यास लेने की सलाह दी है, वहीं हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा को कप्तान नियुक्त किया है। अपनी इस खास टीम में उन्होंने युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को भी जगह दी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी कर उन्होंने फैंस के दिलों में छाप छोड़ी। 

केएल-जडेजा का कटा पत्ता 

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने रवींद्र जडेजा और केएल राहुल को अपनी इस टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है। इन दोनों खिलाड़ियों की जगह उन्होंने युवा क्रिकेटर को मौका दिया है। सलामी बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने रोहित शर्मा, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल का चयन किया है, मिडिल ऑर्डर के लिए टीम में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन और ऋषभ पंत को जगह मिली है। हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और नीतीश कुमार रेड्डी टीम के ऑलराउंडर हैं। 

युज़वेंद्र चहल की हुई एंट्री 

जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी टीम के तेज गेंदबाज हैं।  पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह की टीम में सबसे चौंकाने वाला नाम युजवेंद्र चहल का है। 34 वर्षीय स्पिनर को पिछले दो सालों से इस फॉर्मेट में जगह नहीं मिली है। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच साल 2023 में खेला था। इसके बाद से ही वह एकदिवसीय टीम से बाहर चल रहे हैं। 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हरभजन सिंह की टीम 

रोहित शर्मा, यशस्‍वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन/ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी, मोहम्‍मद सिराज, नीतीश रेड्डी, शुभमन गिल, युजवेंद्र चहल।

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए भारत की टीम फिक्स! 15 सदस्यीय दल में 4 तगड़े विकेटकीपर्स शामिल

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का तैयार, राहुल-अय्यर फिर बाहर, बुमराह-शमी की वापसी

team india harbhajan singh kl rahul ravindra jadeja Champions trophy 2025