ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का तैयार, राहुल-अय्यर फिर बाहर, बुमराह-शमी की वापसी
Published - 11 Jan 2025, 11:53 AM

Table of Contents
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में कड़ी टक्कर देखने को मिली थी. इस सीरीज को देखने के लिए फैस बढ़-चढ़कर स्टेडियम में पहुंचे थे. वहीं एक बार फैंस को दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज देखने को मिलेगी. जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा नजर नहीं आएंगे. दरअसल, यह सीरीज सूर्या के नेतृत्व में खेली जाएगी. जिसमें युवा खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आ सकते हैं. आइए इस सीरीज से पहले जान लेते हैं कि किन प्लेयर्स की वापसी हो सकती है और किन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
सूर्यकुमार यादव की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी अग्नी परीक्षा
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/11/Hst4iCx7DH7tgU8gbJVX.png)
टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलकर भारत लौट चुकी है. वहीं भारतीय टीम को इस साल अक्टूबर में फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरनी है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी जो फ्यूचर टूर प्लान के मुताबिक फिक्स है. इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम को लीड करते हुए नजर आएंगे. ऐसे में उनकी इस विदेश दौरे पर कड़ी परीक्षा होगी.
उनकी कप्तानी में यह ऑस्ट्रेलिया का पहला दौरा होगा और कंगारूओं को उन्हीं की सरजमीं पर हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं रहने वाला है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह ऑस्ट्रेलिया से मिलने वाली इस चुनौती को कैसे हैंडल करते हैं. अगर, भारत सूर्या के नेतृत्व में कंगारू टीम को हरा देते हैं तो फैंस को BGT में मिली हार के दर्द से काफी राहत मिलेगी.
इन खिलाड़ियों को किया जा सकता है नजरअंदाज
चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केएल राहुल को नजरअंदाज कर सकते हैं. केएल राहुल को लंबे समय से नजरअंदाज किया जा रहा है. क्योंकि, उनकी भारतीय स्क्वाड में जगह नहीं बन रही है. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबले टी20 में साल 2022 में खेला था. बता दें कि विकेटकीपर्स के तौर पर पहले से ही संजू सैमसन और ऋषभ पंत खेल रहे हैं. वहीं लंबे समय श्रेयस अय्यर को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रॉप किया जा सकता है. अय्यर ने भी इस प्रारूप में 1 साल से कोई मैच नहीं खेला है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वापसी की कोई उम्मीद कहीं से कहीं तक नहीं दिख रही है.
शमी समेत इस घातक तेज गेंदबाज की हो सकती है वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज में करीब 8 से 9 महीने का समय बचा है. लेकिन, इस सीरीज से पहले भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में चोटिल हो गए हैं. उन्हें बैक इंजरी हुई. जिससे उभरने में करीब 4 से 5 महीनों का समय लग सकता है. वहीं बुमराह जून के बाद कोई टी20 सीरीज नहीं खेली है. ऐसे में जस्सी की इस सीरीज में वापसी हो सकती है. वहीं वनडे विश्व कप 2023 से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया के लिए भेजा जा सकता है. हालांकि वह इंजरी की वजह से BGT का हिस्सा नहीं बन सके.
ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित 15 सदस्यीय दल: यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, देवदत्त पडिक्कल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और हर्षित राणा.
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4.... फाफ डु प्लेसिस के बल्ले से आई आंधी, वनडे में इतिहास रचाते हुए खेल गए 185 रन की तूफानी पारी
Tagged:
shreyas iyer kl rahul team india jasprit bumrah ind vs aus Mohmmed Shami