साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए भारत की टीम फिक्स! 15 सदस्यीय दल में 4 तगड़े विकेटकीपर्स शामिल
Published - 11 Jan 2025, 11:25 AM

टीम इंडिया (Team India) बीजीटी में ऑस्ट्रेलिया से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से मिली हार के बाद WTC 2025 का फाइनल खेलने का सपना टूट चुका है. वहीं आगामी चक्र में पहुंचने के लिए भारतीय टीम इस बार किसी भी टीम को हलके में नहीं लेना चाहेंगी. क्योंकि, न्यूजीलैंड ने भारत को भारत में 3 टेस्ट में हराकर सारा काम खराब खत्म कर दिया था. ऐसे में इस साल टीम इंडिया को अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसमें BCCI एक साथ 4 विकेटकीपर्स बल्लेबाज को मौका दे सकता है. आइए इस टेस्ट सीरीज से पहले भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम के बारे में जान लेते हैं....
Team India अपने घर में साउथ अफ्रीका से खेलेगी 2 टेस्ट
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/11/UAnRSpSwL1YPi3R8Ps6F.png)
WTC के अलगे चक्र से पहले टीम इंडिया (Team India) को साल 2025 में 9 टेस्ट मैच खेलने हैं. इस इस दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 5, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-2 टेस्ट मैट खेलने हैं. अफ्रीका साथ टीम इंडिाया को फ्यूचर टूर प्लान (FTP) के मुताबिक साल के अंत में भिड़ना है. अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज नवंबर-दिसंबर में खेली जाएगी. जिसमें रोहित शर्मा को कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है. ऐसे में उनसे बड़ी उम्मीद होगी कि उन्हें अपने घर में न्यूजीलैंड की तरह 3-0 से हार नहीं झेलनी पड़े.
BCCI इन 4 तगड़े विकेटकीपर्स बल्लेबाज को दे सकता है चांस
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड में 4 विकेटकीपर्स बल्लेबाजों का सिलेक्शन हो सकता है. ये भी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है जो कीपिंग के साथ साथ बल्लेबाजी में अहम किरदार निभा सकते हैं. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम केएल राहुल का है. जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में शानदार बल्लेबाजी कर टीम इंडिया (Team India) की लाज बचाई.
वहीं ऋषभ पंत को भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है. उन्हें भी साउथ अफ्रीका के विरूद्ध मुख्य विकेटकीपर तौर पर खेलते हुए देखा जा सकता है. उनके अवाला चयनकर्ता ध्रुव जुरेल और संजू सैमसन को भी स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं. ध्रुव जुरेल ने डेब्यू सीरीज में शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया था. जबकि संजू को चांस देकर भविष्य के लिए तैयार किया जा सकता है. उन्होंने वनडे और टी20 में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए Team India का संभालित 15 सदस्यीय: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, संजू सैमसन, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव
यह भी पढ़े; IPL 2025 में अनसोल्ड हुए केन विलियमसन ने इस टी20 लीग में काटा बवाल, लंबे-लंबे छक्के ठोक जड़ डाले इतने रन
Tagged:
team india IND VS SA indian cricket teem bcci