IND vs AUS Stats Preview: सिडनी टेस्ट में टूटेंगे ये 7 बड़े रिकॉर्ड, लिखे जाएंगे नए इतिहास, दांव पर लगा भज्जी का ये कीर्तिमान

मेलर्बन टेस्ट गंवा देने के बाद भारतीय टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी मैच के लिए कमर कस ली है। सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर रोहित शर्मा एंड कंपनी का ऑस्ट्रेलिया से सामना होगा। यह मुकाबला भारतीय खिलाड़ियों के लिए करो या मरो जैसा है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs AUS

मेलर्बन टेस्ट गंवा देने के बाद भारतीय टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (IND vs AUS) के पांचवें और आखिरी मैच के लिए कमर कस ली है। सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर रोहित शर्मा एंड कंपनी का ऑस्ट्रेलिया से सामना होगा। यह मुकाबला भारतीय खिलाड़ियों के लिए करो या मरो जैसा है। अगर मेहमान टीम सिडनी मैच जीतने में विफल रहती है, तो वह सीरीज 3-0 से हार जाएगी। इसके साथ ही टीम इंडिया का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने का सिलसिला भी खत्म हो जाएगा। तो आइए जानते हैं उन रिकॉर्ड्स के बारे में जो सिडनी टेस्ट (IND vs AUS) में टूट सकते हैं.…

IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में टूट सकते हैं ये रिकॉर्ड्स 

1. मेलबर्न टेस्ट (IND vs AUS) जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में अगर सिडनी टेस्ट ड्रॉ हो जाता है या भारत यह मुकाबला गंवा देता है तो उसके लगातार बॉर्डर गवक्र ट्रॉफी जीतने का सिलसिला टूट जाएगा। 10 साल बाद कंगारू टीम यह सीरीज अपने नाम दर्ज करेगी। 

2. सिडनी टेस्ट मैच (IND vs AUS) जीतते ही टीम इंडिया अपने शर्मनाक रिकॉर्ड खत्म कर देगी। पिछले 47 सालों से भारत इस मैदान पर एक भी मैच नहीं जीत पाया है। 1978 में बिसन सिंह बेदी की कप्तानी में भारत ने अपना एकमात्र टेस्ट मैच जीता था। 

IND vs AUS: सिडनी में टीम इंडिया के आंकड़े

  • कुल टेस्ट: 13
  • जीते: 1
  • हारे: 5
  • ड्रॉ: 7

3. ऑस्ट्रेलियाई युवा बल्लेबाज सैम कॉनस्टास सिडनी टेस्ट मैच में उतरते ही इतिहास रच देंगे। 19 साल 93 दिन की उम्र के साथ वह इस मैदान पर खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन जाएंगे। उनसे पहले 1907 में गर्वी हैजलिट ने 19 साल और 100 दिन की उम्र में सिडनी टेस्ट मैच खेला था। 

4. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाने वाले जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने की उपलब्धि हासिल करने से दो विकेट दूर हैं। चार मैच की आठ पारियों में वह 30 विकेट झटक चुके हैं। सिडनी में 2 विकेट विकेट लेते ही वह अपने नाम यह रिकॉर्ड दर्ज कर लेंगे। फिलहाल, यह कीर्तिमान पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी के नाम है। 1977/78 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे में 31 विकेट लिए थे। 

5. जसप्रीत बुमराह एक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन सकते हैं। यह उपलब्धि हासिल करने से वह सिर्फ तीन विकेट दूर हैं। साल 2000/01 में पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 32 विकेट झटकी थी। 

6. पिछले 14 सालों में ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में कोई भी टेस्ट मैच नहीं गंवाया है। साल 2011 में इंग्लैंड ने आखिरी बार कंगारू टीम को इस मैदान पर मात दी थी। इसके बाद मेजबान टीम ने सात मैच जीते और छह ड्रॉ पर खत्म किए।

7. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (IND vs AUS) में बल्ले से धमाल मचाने वाले स्टीव स्मिथ अगर सिडनी टेस्ट में 119 रन बना लेते हैं तो वह इस मैदान पर सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। अब तटक वह 11 मैच की 17 पारियों में 1059 रन बना चुके हैं। 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ने भारत से टेस्ट में हार का गुस्सा ऑस्ट्रेलिया में निकाला, यशस्वी जायसवाल को गलत OUT देकर मचाया बवाल, जानिए कौन है थर्ड अंपायर

यह भी पढ़ें: चक्रवर्ती-जायसवाल का डेब्यू, रिंकू-पराग को भी मौका, इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया

ind vs aus