भारतीय टीम (Team India) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज खेल रही है। साल 2024 के लिए ये सीरीज टीम इंडिया के लिए आखिरी होगी और आगामी साल में भी टीम इंडिया को कई अहम सीरीज खेलनी है, जिसमें इंग्लैंड के साथ सीरीज सबसे पहले होगी।
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली इस वन-डे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने वाला है। वरुण चक्रवर्ती और जायसवाल को भी वन-डे टीम में शामिल किया जा सकता है तो वहीं रिंकू सिंह और रियान पराग को भी मौका मिल सकता है। आइए आपको बताते हैं कि कैसी हो सकती है इस सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया…
यह भी पढ़िए- IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में ये 3 युवा खिलाड़ियों की होगी एंट्री, आकाश दीप-रोहित-पंत होंगे ड्रॉप!
इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वन-डे मैचों की सीरीज खेली जाएगी और इसी के साथ 5 टी20 मैच भी खेले जाएंगे। इस सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर आने वाली है। वन-डे सीरीज के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के हाथों में होने वाली है। इंग्लैंड के खिलाफ वन-डे सीरीज की शुरूआत 6 फरवरी से होने वाली है। आखिरी बार टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड के बीच साल 2022 में वन-डे सीरीज खेली गई थी और इसमें भारतीय टीम ने 2-1 से जीत हासिल की थी।
चक्रवर्ती-जायसवाल का होगा डेब्यू
टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है। शानदार फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का वन-डे टीम में डेब्यू हो सकता है। दोनों ही खिलाड़ियों ने बीते कुछ समय में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया (Team India) को इस सीरीज में जीत हासलि करने के लिए शानदार प्रदर्शन करना होगा इसके प्रदर्शन के आधार पर ही चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम बनाई जाएगी।
ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया!
टीम इंडिया (Team India) में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली इस सीरीज के आधार पर चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए सेलेक्शन होने वाला है। ऐसे में कई युवा खिलाड़ियों के लिए ये सीरीज काफी अहम होने वाली है। तो वहीं सभी दिग्गज खिलाड़ी इस सीरीज में फॉर्म हासिल करने का प्रयास करते हुए नजर आएंगे। आइए आपको बताते हैं कि इस वन-डे सीरीज के लिए कैसी हो सकती है 15 सदस्यीय टीम इंडिया…
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
यह भी पढ़िए- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI भी खेलेगी भारत, ये 15 खिलाड़ी बनेंगे हिस्सा! रोहित बाहर तो कोहली बरक़रार